एक रोबोट अपनी खूबियों की वजह से काफी चर्चा में बनी हुई है. इसका नाम अमेका है. अब इसका एक नया वीडियो सामने आया है, जिसमें ये एक दो नहीं बल्कि कई भाषाओं में बात करती दिख रही है. न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार, ये OpenAI के ChatGPT बॉट जैसी ही तकनीक का इस्तेमाल करती है. रोबोट के वीडियो को देख लोग हैरानी जता रहे हैं.
इसे यूके की स्टार्टअप कंपनी इंजीनियर्ड आर्ट्स ने बनाया है. बोलते वक्त रोबोट पलकें झपकाती है. उसके होंठ हिल रहे हैं. इससे ये और भी ज्यादा रियलिस्टिक नजर आ रही है.
इंजीनियर्ड आर्ट्स का कहना है कि इसके फीचर और खूबियां उसे दुनिया की सबसे अडवांस ह्यूमन शेप्ड वाली रोबोट बनाते हैं. हाल ही में इस मशीन ने विभिन्न भाषाओं में अपनी दक्षता का प्रदर्शन किया है, वह बातचीत और ट्रांसलेशन (अनुवाद) के लिए OpenAI की GPT-3 तकनीक का उपयोग करती है.
क्या बोल रही है रोबोट?
इंजीनियर्ड आर्ट्स ने रोबोट का वीडियो यूट्यूब पर शेयर किया है. इसमें वो बोलती है, 'हां, ये सच है. मैं कई भाषाएं बोल सकती हूं, इसमें जर्मन, इंग्लिश, फ्रेंच, जापानी, चीनी और कई दूसरी भाषाएं शामिल हैं.'
इसके बाद रोबोट को फ्लुएंसी दिखाने को बोला जाता है. तब वो बिना रुके जापानी भाषा बोलती दिखाई देती है. इसके बाद वो मंदारिन में चीन के बीजिंग के मौसम का हाल सुनाती है. फिर अमेका अमेरिकन इंग्लिश में न्यूयॉर्क के मौसम की जानकारी देती है.
लोगों का क्या कहना है?
वीडियो को देख लोग खूब कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'मुझे इसके ऊपर की तरफ देखने का तरीका काफी पसंद आया, इसने इंसानों की तरह ही ऐसा किया है.' एक अन्य यूजर ने कहा, 'मुझे ये पसंद आया कि तुरंत बोलने के बजाय अमेका ने ऐसे दिखाया, जैसे कि वह कुछ सोच रही है. इतनी डिटेल कमाल है.'
तीसरे यूजर ने लिखा, 'मुझे पहले लगा था कि आप लोग केवल उसके चेहरे के भावों पर ही ध्यान दे रहे हैं, लेकिन ये सब वाकई में कमाल है.' चौथे यूजर्स ने कहा, 'मैं निश्चित रूप से इस लेवल के रोबोट को खरीदूंगा.'