scorecardresearch
 

UP: लखीमपुर खीरी में तीन छात्राएं गायब होने से हड़कंप, घर से गई थीं स्कूल

बताया जा रहा है कि ये तीनों छात्राएं घर से स्कूल गई थीं, लेकिन वापस घर नहीं आईं. तीनों एक ही स्कूल की छात्राएं हैं.

Advertisement
X
Representative image
Representative image
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 9वीं की तीन छात्राएं रास्ते से लापता
  • चार टीमें बनाकर पुल‍िस जांच में जुटी

यूपी के लखीमपुर खीरी ज‍िले से एक चौंकाने वाली खबर आई है जहां एक इंटर कॉलेज में पढ़ने वाली 9वीं की तीन छात्राएं घर से स्कूल के ल‍िए न‍िकलीं लेक‍िन वह वापस घर नहीं लौटीं. घर से पढ़ाई के लिए स्कूल गईं तीन छात्राओं के लापता होने से इलाके में हड़कंप मच गया है. 

Advertisement

बताया जा रहा है क‍ि लखीमपुर खीरी जिले में निघासन थाना क्षेत्र के कस्बे के एक इंटर कॉलेज में पढ़ने वाली तीन छात्राएं घर से तो कॉलेज गई थीं लेकिन वह वापस घर नहीं लौटीं. इस पर परिजनों ने निघासन थाने में तीनों नाबालिग छात्राओं की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई.

तीनों एक ही स्कूल की छात्राएं

घर से स्कूल के लिए निकली रूही गुप्ता (15) , शांति वर्मा (14) और काजल यादव (14) हैं. यह तीनों ही छात्राएं निघासन कस्बे में स्थित एक इंटर कॉलेज में पढ़ती हैं. 

तीनों स्कूली छात्राओं के लापता होने की जानकारी मिलने के बाद लखीमपुर खीरी जिले के एसपी विजय ढुल ने लापता हुई छात्राओं की तलाश के लिए पुलिस की चार टीमें बना दी हैं.

लखीमपुर खीरी के एसपी विजय ढुल ने बताया क‍ि एक सूचना प्राप्त हुई क‍ि निघासन क्षेत्र अंतर्गत एक स्कूल की कक्षा 9 की तीन छात्राएं अपने घर से सुबह स्कूल के लिए आई थी किंतु वापस अपने घर नहीं पहुंचीं.

Advertisement

इस संबंध में थाना निघासन में कई धाराओं में केस दर्ज कर सीओ निघासन के नेतृत्व में 4 पुलिस टीमों का गठन कर छात्राओं की सकुशल बरामदगी हेतु सार्थक प्रयास किया जा रहा है.

अब तक की जांच में सामने आया है कि तीनों छात्राएं एक साथ स्कूल से निकली हैं और बाद में कहीं चली गई हैं. घटना स्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज, मोबाइल सर्विस और इंटेलिजेंस के जरिए हम इस घटना के खुलासे में लगे हैं. 

इनपुट: लखीमपुर खीरी से अभिषेक वर्मा की र‍िपोर्ट 


 

Advertisement
Advertisement