इसका अंदेशा न नरेंद्र मोदी को रहा होगा, न राजनाथ सिंह को. मगर रविवार तक गोवा में उत्साह से झूम रही बीजेपी पर वज्रपात हो चुका है. पिछले लोकसभा चुनाव में एनडीए के पीएम कैंडिडेट रहे, वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी ने पार्टी के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया है.हालांकि देर शाम तक पार्टी के दूसरे नेता उन्हें मनाने में जुटे रहे. सूत्रों के मुताबिक आडवाणी बीच का रास्ता अपनाते हुए एनडीए के चेयरमैन बने रहेंगे.पार्टी की प्राथमिक सदस्यता भी उन्होंने नहीं छोड़ी है. लेकिन जिन तीन पदों से उन्होंने इस्तीफा दिया है, उस पर पुनर्विचार को लेकर आडवाणी राजी नहीं हो रहे हैं.
पढ़ें पूरे घटनाक्रम पर अभी तक का अपडेट
11.59 PM: आरती मेहरा ने कहा, आडवाणी के बगैर पार्टी की कल्पना नहीं, पार्टी के कार्यकर्ताओं की भावना को समझेंगे आडवाणी
11.55 PM: सुषमा ने ट्वीट किया, पार्टी में कोई संकट नहीं, हम सब एक हैं. आडवाणी के मार्गदर्शन में ही हम सब आगे बढ़ेंगे.
11.04 PM: आडवाणी के घर से लौटे बीजेपी नेता. रविशंकर प्रसाद, सुषमा, जेटली और अनंत कुमार गए थे आडवाणी के घर
.
10.00 PM: रामदेव आडवाणी से घर से निकले.
9.50 PM: जेटली, रविशंकर प्रसाद और अनंत कुमार आडवाणी से मिलने उनके पहुंचे.
9.34 PM: BJP संसदीय बोर्ड ने आडवाणी का इस्तीफा नामंजूर किया, बीजेपी अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने कहा पार्टी के संसदीय बोर्ड ने फैसला लिया है कि आडवाणी का इस्तीफा किसी कीमत पर स्वीकार नहीं किया जाएगा. उन्होंने कहा आडवाणी हमारे सबसे बड़े नेता हैं, देश को उनका मार्गदर्शन चाहिए.
9.11 PM: सूत्रों के हवाले से खबर है लालकृष्ण आडवाणी की नाराजगी की वजह नरेंद्र मोदी की ताजपोशी नहीं बल्कि आरएसएस है. आडवाणी ने साफ किया है कि जबतक संघ बीजेपी के कामकाज में दखलअंदाजी बंद नहीं करेगा तब तक इस्तीफा वापस लेने का सवाल ही नहीं है. उन्होंने कहा कि बीजेपी के अध्यक्ष की डोर आरएसएस के हाथ में है. पार्टी में वही होता है कि संघ चाहता है.
8.40 PM: लालकृष्ण आडवाणी से मिले रविशंकर प्रसाद, रवि शंकर प्रसाद ने कहा, 'हमें उम्मीद है आडवाणी मान जाएंगे.'
7.38 PM: सुषमा स्वराज राजनाथ सिंह के घर पहुंचीं.
7.25 PM: राजनाथ सिंह के घर पहुंचे अरुण जेटली.
7.10 PM: नरेंद्र मोदी ने राजनाथ सिंह से फोन पर बात की. मोदी
ने ट्वीट किया, इतने कम समय में दिल्ली आना मुश्किल. संसदीय बोर्ड की बैठक
में जो भी फैसला होगा मंजूर होगा.
7.05 PM: पूर्व बीजेपी अध्यक्ष नितिन गडकरी ने कहा, आडवाणी का इस्तीफा दुर्भाग्यपूर्ण
7.03 PM: लालकृष्ण आडवाणी से मुलाकात करने पहुंचे रविशंकर प्रसाद.
6.35 PM: नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया, आडवाणीजी से फोन पर विस्तार से बात हुई, उनसे निर्णय बदलने के लिये मैंने आग्रह किया. मुझे आशा है कि वो लाखों कार्यकर्ताओं को निराश नहीं करेंगे.
6.27 PM: अभी तक बीजेपी नेता आडवाणी को मनाने में नाकाम. आडवाणी इस्तीफे पर अड़े.
6.26 PM: बीजेपी संसदीय बोर्ड भी लालकृष्ण आडवाणी का इस्तीफा नामंजूर करेगा. सूत्रों के हवाले से खबर.
6.10 PM: केंद्रीय कोयला राज्य मंत्री श्रीप्रकाश जायसवाल ने मोदी को चुनाव प्रचार समिति का प्रमुख बनाए जाने से नाराज आडवाणी के इस्तीफे के सवाल पर कहा, जिसे पार्टी नेता स्वीकार नहीं कर रहे है उसे देश क्या स्वीकार करेगा?
6.02 PM: नितिन गडकरी ने लालकृष्ण आडवाणी से फोन पर बात की.
6.00 PM: बीजेपी संसदीय बोर्ड की बैठक आज शाम 7 बजे. आडवाणी के इस्तीफे के बाद बोर्ड की बैठक.
5.45 PM: आडवाणी से मुलाकात करने के बाद राजनाथ सिंह के घर पहुंचे राम लाल. साथ में अनंत कुमार भी मौजूद.
5.42 PM: लालकृष्ण आडवाणी के घर पहुंचे मुख्तार अब्बास नकवी.
5.41 PM: पार्टी में सीनियर नेताओं को दरकिनार नहीं किया जाना चाहिएः गोविंदाचार्य
5.40 PM: गोविंदाचार्य ने कहा, आडवाणी का इस्तीफा दुर्भाग्यपूर्ण.
5.34 PM: लालकृष्ण आडवाणी अब तक मना नहीं पाए हैं बीजेपी नेता. आडवाणी इस्तीफे पर अड़े. सूत्रों के हवाले से खबर.
पढ़ें पूरी खबर
5.32 PM: सुषमा स्वराज आडवाणी के घर से निकलीं. नक्सली हमले पर सर्वदलीय बैठक में हिस्सा लेने गईं.
5.30 PM: नरेंद्र मोदी ने आडवाणी को फोन किया, पर बात नहीं हो सकी. सूत्रों के हवाले से खबर.
5.25 PM : लालू प्रसाद यादव ने कहा, बीजेपी में अटल-आडवाणी युग का अंत हो गया है.
5.14 PM: राजनाथ सिंह और अमित शाह की मीटिंग जारी.
5.13 PM: अरुण जेटली, श्याम जाजू, वेंकैयानायडू और विजय गोयल की राजनाथ सिंह के साथ मीटिंग खत्म.
5.10 PM: आडवाणी के इस्तीफे से पार्टी को नुकसान होगाः विनय कटियार
5.09 PM: बीजेपी नेता विनय कटियार ने कहा, आडवाणी का इस्तीफा दुखद
5.08 PM: बीजेपी नेता विजय गोयल ने कहा, सब कुछ ठीक हो जाएगा
5.07 PM: राजनाथ सिंह के घर पहुंचे अमित शाह. नरेंद्र मोदी के करीबी हैं अमित शाह.
5.06 PM: लालकृष्ण आडवाणी का इस्तीफा दुखदः वेंकैयानायडू
5.05 PM: नरेंद्र मोदी पार्टी को आगे ले जाएंगेः निशंक
5.04 PM: उत्तराखंड के पूर्व सीएम रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा, आडवाणी के इस्तीफे से कोई नुकसान नहीं.
4.59 PM: आडवाणी के इस्तीफे पर कांग्रेस नेता शशि थरूर ने ली चुटकी. शशि थरूर ने ट्वीट किया, इसी कारण से बीजेपी को "a party with a difference"! कहा जाता है.
04:50 PM: आडवाणी को मनाने के लिए कल भोपाल से दिल्ली आएंगी उमा भारती
04:25 PM: बीजेपी के वरिष्ठ नेता गिरिराज सिंह ने कहा, 'मैं हैरान हूं. पार्टी के कार्यकर्ताओं को भी दुख पहुंचा है. ये काफी दुर्भाग्यपूर्ण है. इससे ज्यादा अपने नेताओं के बारे में मैं कुछ नहीं कह सकता.'
04:20 PM: शिव सेना नेता संजय राउत ने कहा, 'आडवाणी के बिना एनडीए का नेतृत्व फीका है. आडवाणी बड़े नेता, उन्हें मनाना चाहिए. आडवाणी के इस्तीफे से दुख हु्आ है.
04:15 PM: कल्याण सिंह ने कहा आडवाणी पार्टी के वरिष्ठ नेता है. पार्टी में उनका बड़ा योगदान है. उन्हें पार्टी नहीं छोड़नी चाहिए. अपील करता हूं कि इस्तीफा वापस लेना चाहिए. सभी नेताओं को आडवाणी से मिलकर उनसे बात करनी चाहिए. इसमें आरएसएस की भूमिका अहम हो सकती है.
04:13 PM: उमा भारती ने भी आडवाणी से अपील की है कि वह इस्तीफा वापस ले लें. उमा ने कहा कि मैं तबीयत खराब होने की वजह से फिलहाल उन्हें मनाने फौरन नहीं जा सकती. मगर मुझे उम्मीद है कि सुषमा जी और बीजेपी के बाकी नेता उन्हें मना लेंगे. उमा ने कहा कि मैं मंगलवार सुबह दिल्ली जाऊंगी और आदरणीय आडवाणी जी से मिलूंगी.
04:10 PM: आएसएस ने इस मामले से पल्ला झाड़ लिया है. संघ नेता एमजी वैद्य ने कहा कि संघ इस मामले में मध्यस्थता नहीं करेगा.
04:02 PM: बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष बंगारू लक्ष्मण ने कहा इस मामले पर सभी वरिष्ठ नेता मिलकर लेंगे फैसला
04:00 PM: इस्तीफा देने से पहले आडवाणी ने की थी कई वरिष्ठ नेताओं से बात, कुछ नेता उन्हें जाने देना चाहते थे.
4.02 PM: मुझ नहीं लगता कि मोदी के कारण आडवाणी जी ने दिया इस्तीफाः उमा भारती
4.01 PM: आडवाणी जी के बेटे की तरह हैं नरेंद्र मोदीः उमा भारती
4.00 PM: आडवाणीजी का इस्तीफा बेहद ही दुखद और दुर्भाग्यपूर्ण: उमा भारती
3.58 PM: मंगलवार को आडवाणी से मुलाकात करेंगी उमा भारती
3.58 PM: आडवाणी जी से इस्तीफा वापस लेने की अपीलः उमा भारती
3.55 PM: आडवाणी का इस्तीफा दर्शाता है कि बीजेपी में सबकुछ ठीक नहीं: भूपेंद्र सिंह हुड्डा
3.51 PM: आरएसएस इस मसले में मध्यस्थता नहीं करेगाः एमजी वैद्य
3.50 PM: आरएसएस के विचारक एमजी वैद्य ने कहा, आडवाणी का इस्तीफा दुर्भाग्यपूर्ण.
3.37 PM: आडवाणी मुद्दे पर बीजेपी प्रवक्ता को बोलने की मनाही. पार्टी से वरिष्ठ नेता ही मीडिया में देंगे बयान.
3.36 PM: मंगलवार को आडवाणी से मुलाकात करेंगे नितिन गडकरी. जेटली, गडकरी और राजनाथ ने की बात.
3.35 PM: अकाली दल नेता सुखबीर सिंह बादल ने कहा, यह बीजेपी का अंदरूनी मामला. हमारी पार्टी बीजेपी के साथ.
देखें आडवाणी के त्यागपत्र की कॉपी 3.25 PM: हम लालकृष्ण आडवाणी जी को हर हाल में मना लेंगेः सुषमा स्वराज
3.24 PM: लालकृष्ण आडवाणी जी के इस्तीफे से हैरान हूं: सुषमा स्वराज
3.22 PM: पूर्व बीजेपी अध्यक्ष नितिन गडकरी मंगलवार को लालकृष्ण आडवाणी से मुलाकात करेंगे.
3.20 PM: आज शाम 4 बजे बीजेपी की बैठक होगी. बीजेपी के दिल्ली दफ्तर में होगी बैठक. इस बैठक में सारे नेता रहेंगे मौजूद. आडवाणी के इस्तीफे पर होगी चर्चा.
3.16 PM: आडवाणीजी से प्रार्थना करेंगेः श्रीकांत
3.15 PM: बीजेपी के मीडिया प्रभारी श्रीकांत ने कहा, लालकृष्ण आडवाणी को हर कीमत पर मना लेंगे.
3.13 PM: RSS ने कहा, लालकृष्ण आडवाणी का इस्तीफा दुर्भाग्यपूर्ण.
3.03 PM: राजनाथ सिंह ने RSS और बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं से बात की.
3.02 PM: राजनाथ सिंह और नरेंद्र मोदी की बात हुई
3.01 PM: आडवाणी को मनाने में जुटे राजनाथ सिंह
3.00 PM: बलबीर पुंज और वीके मल्होत्रा आडवाणी के घर पहुंचे.
2.59 PM: बीजेपी नेता एसएस अहलूवालिया लोकसभा की नेता प्रतिपक्ष सुषमा स्वराज के घर पहुंचे.
2.55 PM: राजनाथ सिंह ने लालकृष्ण आडवाणी को लिखी चिट्ठी. चिट्ठी में आडवाणी के इस्तीफे को नामंजूर करने की बात लिखी.
2.44 PM: लालकृष्ण आडवाणी को मनाने की कोशिशें जारी. बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं से बात कर रहे हैं राजनाथ सिंह. बीजेपी अध्यक्ष ने आडवाणी के घरवालों से भी बात की.
आठ साल पहले दबाव में दिया था आडवाणी ने इस्तीफा 2.42 PM: राजनाथ सिंह ने कहा, लालकृष्ण आडवाणी का इस्तीफा नामंजूर
2.40 PM: लालकृष्ण आडवाणी को मनाने की कोशिशें जारी. वरिष्ठ नेताओं से बात कर रहे हैं राजनाथ सिंह.
2.35 PM: बीजेपी नेता अनंत कुमार लालकृष्ण आडवाणी के घर पहुंचे
2.33 PM: एनडीए के चेयरमैन बने रहेंगे लालकृष्ण आडवाणी
2.32 PM: अटल-आडवाणी के साथ मिलकर एनडीए बनाया थाः शरद यादव
2.29 PM: NDA में बने रहने पर फैसला लेना होगाः शरद यादव
2.27 PM: जदयू नेता शरद यादव ने कहा, लालकृष्ण आडवाणी के इस्तीफे से चोट पहुंची
2.25 PM: पार्टी में मौजूदा गतिविधियों से आहत हूं: लालकृष्ण आडवाणी
2.21 PM: लालकृष्ण आ़डवाणी से मुलाकात करने पहुंचे एम वैंकेयानायडू
2.20 PM: बीजेपी अब पहले जैसी नहीं रहीः लालकृष्ण आडवाणी
2.16 PM: नरेंद्र मोदी को चुनावी कमान देने से नाराज थे लालकृष्ण आडवाणी
2.15 PM: बीजेपी के चुनाव समिति से भी लालकृष्ण आडवाणी का इस्तीफा.
2.01 PM: पार्टी में बने रहेंगे लालकृष्ण आडवाणी. राजनाथ सिंह से मुलाकात के बाद दिया इस्तीफा.
2.00 PM: लालकृष्ण आडवाणी ने भारतीय जनता पार्टी के सभी पदों से इस्तीफा दिया. संसदीय बोर्ड और वर्किंग कमेटी से इस्तीफा.