scorecardresearch
 

चोरी हुई 50 लाख की कार, पुलिस से पहले महिला ने खुद ढूंढ निकाला!

'लैंड रोवर डिस्‍कवरी' कार महिला की पार्किंग से चोरी हो गई थी, उन्‍होंने पुलिस को सूचना दी. लेकिन पुलिस ने इस मामले में ढुलमुल रवैया दिखाया. फिर महिला ने खुद 'जासूस' बन कार ढूंढ निकाली.

Advertisement
X
महिला की यही कार हो गई थी चोरी (Credit: Jo Coombs )
महिला की यही कार हो गई थी चोरी (Credit: Jo Coombs )
स्टोरी हाइलाइट्स
  • महिला ने स्‍टियरिंग लॉक लगाने की दी सलाह
  • घर से करीब 3 KM दूर मिली कार

एक महिला की लैंड रोवर डिस्‍कवरी (Land Rover Discovery) कार चोरी हो गई थी. जिसे महिला ने GPS ट्रैकर की मदद से ढूंढ निकाला. महिला को घर से करीब 3 किलोमीटर दूर कार मिल गई. उन्‍होंने कार को प्राइवेट कार पार्किंग में खड़ा किया था. 

Advertisement

'डेलीमेल' के मुताबिक, जो कूम्‍बस नाम की महिला, बेटरसी (ब्रिटेन) की रहने वाली हैं. उन्‍होंने बताया कि जिस जगह उन्‍होंने अपनी कार पार्किंग में लगाई थी, उन्‍हें लगा था कि वह जगह पूरी तरह सुरक्षित है.

जैसे ही कार चोरी हुई, उन्‍होंने इस बात की सूचना पुलिस को दी. लेकिन जो कूम्‍बस के मुताबिक, पुलिस ने इस बात पर उतना ध्‍यान नहीं दिया. बता दें कि महिला की लैंड रोवर डिस्‍कवरी में keyless एन्ट्री की सुविधा मौजूद थी. ब्रिटेन में इस कार की कीमत करीब 50 लाख रुपये है.

फिर ऐसे पकड़ में आई कार 
'द सन' की रिपोर्ट के मुताबिक, उन्‍होंने कुछ साल पहले कार की इंश्‍योरेंस कंपनी में बदलाव किया था. इसके बाद उन्‍होंने बाया माइल्‍स (By Miles) कंपनी से इंश्‍योरेंस करवाया. नए इंश्योरेंस में महिला को कार के ड्राइव डिस्टेंस के हिसाब से प्रीमियम देने होते हैं. इसी वजह से उनकी कार में इंश्‍योरेंस कंपनी की ओर से जीपीएस ट्रैकर भी लगाया गया है. और उसे ऐप के जरिए ट्रैक किया जा सकता है. 

Advertisement
कार की GPS लोकेशन महिला ने ऐसे ढूंढ निकाली

इंश्योरेंस कंपनी के ऐप से महिला ने अपनी कार को सर्च करना शुरू किया. उनकी कार उनके घर से करीब 3 किलोमीटर दूर पर ही खड़ी थी.

इसके बाद उन्‍होंने पुलिस को सूचना दी. वह खुद भी ढूंढते-ढूंढते वहां पहुंच गईं जहां कार खड़ी हुई थी. लेकिन उनकी कार का नंबर बदला हुआ था. लेकिन जैसे ही उन्‍होंने अपनी चाबी इस्तेमाल की, ये चालू हो गई.

चोरी होने के बाद दी टिप्‍स
महिला ने कार की चोरी के बाद टिप्‍स भी साझा की है, उन्‍होंने कहा कि यदि आपकी गाड़ी कीलेस एंट्री वाली है तो स्‍टियरिंग लॉक का उपयोग करें.

 

Advertisement
Advertisement