scorecardresearch
 

महिला के फ्लैट में अचानक आया मकान मालिक, कहा- 'मैंने तुम्हारे फोटो देखे हैं', रेंट किया दोगुना

रोमी के इंस्‍टाग्राम पर 18 लाख से ज्‍यादा फॉलोअर हैं. वह मूलत: पोलैंड की रहने वाली हैं. उनका मकान मालिक उनके फ्लैट पर आता है, दरअसल उसने महिला के इंटीमेट फोटो इंटरनेट पर देख लिए थे. ये फोटो देखने के बाद वह किराया दोगुना कर देता है.

Advertisement
X
रोमी चेज के इंस्‍टाग्राम पर 18 लाख से अधिका फॉलोअर्स हैं (Instagram)
रोमी चेज के इंस्‍टाग्राम पर 18 लाख से अधिका फॉलोअर्स हैं (Instagram)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • पोलैंड की रहने वाली है महिला
  • इंंस्‍टाग्राम पर 18 लाख से अधिक फॉलोअर

एक महिला जो पहले प्राइमरी स्‍कूल टीचर थीं, उनके फ्लैट में मकान मालिक पहुंचता है, फिर वह फ्लैट का रेंट डबल कर देता है.

दरअसल, यह महिला एक वेबसाइट पर खासा पॉपुलर है, जहां वह अपने इंटीमेंट फोटो शेयर करती हैं. ये फोटो ही महिला के मकान मालिक ने ऑनलाइन देख लिए, जिसके बाद उसने किराया दोगुना कर दिया. 

Advertisement

महिला का नाम रोमी चेस (Romi Chase) है. उनकी उम्र 29 साल है. वह अमेरिका के मियामी (फ्लोरिडा) मे एक फ्लैट में रह रही थीं.
इस फ्लैट में वह एक साल तक रहीं लेकिन इसके बाद मकान मालिक ने किराया बढ़ा दिया.

पहले जहां वह एक महीने का करीब 1 लाख 75 हजार किराया दे रही थीं, वहीं इसे बढ़ाकर मकान मालिक ने 3 लाख 66 हजार से अधिक कर दिया. जिस फ्लैट में वह रह रही थीं, उसमें 4 बेडरूम थे. 

शेयर करना था कोरोना का आंकड़ा, पोस्ट कर दिया एडल्ट वीडियो!
 
युवती बनी चचेरे भाई की दुल्‍हन, पूरा टाउन हुआ शादी में शामिल!
 

  फ्लैट देखने के बहाने आया था मकान मालिक 
रोमी बताती हैं, ' मकान मालिक पिछले साल नवम्‍बर में फ्लैट देखने के बहाने अचानक आया था, इस दौरान वह मुझे घूर रहा था. जब वह घर आया तो केवल वह मुझे ही देख रहा था, इस दौरान वह बोला, मुझे तुम्‍हारा मुझे इंस्‍टाग्राम अकाउंट मिल गया, मैंने वो भी सारे लिंक देखे हैं, जिस वेबसाइट के लिए तुम काम करती हो'.

7 साल में इतना बदल गया महिला का लुक, तस्वीरें देख यूजर्स हैरान!
 
दुनिया की 'सबसे बड़े मुंह वाली महिला', कैसे बनाया ये अजीब रिकॉर्ड
 

Advertisement

मकान मालिक की बातें सुनकर रह गईं हैरान! 
ये सारी बातें सुनने के बाद रोमी हैरान रह गई थीं. उन्‍होंने 'ओके' कहकर जवाब दिया था.  रोमी ने कहा कि मकान मालिक के अंदर एक अलग तरह का एटीट्यूड था. उन्‍होंने आगे बताया, ' मैं साफ तौर पर देख रही थी कि वह मेरे बारे में अपनी राय कायम कर चुका था. वह मुझे ही देख रहा था'. लेकिन रोमी ने कहा कि वो जो भी काम करती हैं, उन्‍हें उस पर गर्व है. 

रोमी मूलत: पोलैंड की रहने वाली हैं. वह जिस वेबसाइट के लिए काम करती हैं, उससे उन्‍होंने पहली साल में 7 करोड़ 62 लाख से भी अधिक की कमाई की थी. उनके इंस्‍टाग्राम पर 18 लाख से ज्‍यादा फॉलोअर हैं. 

 

Advertisement
Advertisement