scorecardresearch
 

सैफ अली खान पर अटैक के बाद चर्चा में लॉरेंस बिश्नोई, हमले में जोड़ रहे ये थ्योरी?

अभिनेता सैफ अली खान पर चाकू से हमले का मामला सुर्खियों में है. इसी बीच सोशल मीडिया पर इस घटना को लोग लॉरेंस बिश्ननोई गैंग से जोड़कर भी तरह-तरह के पोस्ट कर रहे हैं. जानते हैं क्या कुछ हो रहा है वायरल

Advertisement
X
लॉरेंस बिश्नोई और सैफ अली खान
लॉरेंस बिश्नोई और सैफ अली खान

बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर चाकू से हमले के बाद पूरी इंडस्ट्री सकते में है. दरअसल, अभिनेता पर हमला उनके घर में घुसकर किया गया. बताया जा रहा है कि हमला करने वाले चोरी की नीयत से 7वीं मंजिल पर स्थित उनके घर में दाखिल हुए थे, इस दौरान सैफ से चोरों का सामना हो गया और बदमाशों ने चाकू से उन पर हमला कर दिया. 

Advertisement

अब इस घटना के बाद से कई तरह की अटकलबाजियां हो रही हैं. इसमें से एक है, इस घटना का लॉरेंस बिश्ननोई गैंग से कनेक्शन. सोशल मीडिया पर इस तरह के कई पोस्ट वायरल हो रहे हैं, जिसमें सैफ पर चाकू से हमले के पीछे लॉरेंस गैंग का हाथ होने की आशंका जताई जा रही है. 

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे लॉरेंस गैंग से जुड़े पोस्ट
इस घटना को लेकर सोशल मीडिया कई तरह के सवालों उठ रहे हैं. इन सबके बीच इसे काले हिरण के शिकार से जोड़कर, उस घटना के सह आरोपी रह चुके सैफ अली खान पर हुए हमले को लॉरेंस बिश्नोई से भी जोड़ा जा रहा है. कुछ यूजर्स ने तो ये तक पोस्ट कर रहे हैं कि बहुत जल्द लॉरेंस बिश्नोई इसकी भी जिम्मेदारी लेगा.  

Advertisement

काले हिरण के शिकार मामले में आरोपी रहे हैं सैफ
एक्स पर @PoliticsOfInd नाम के एक यूजर ने पोस्ट कर के अंदेशा जताया है कि लॉरेंस बिश्नोई का हाथ सैफ अली खान पर हमले के पीछे हो सकता है. क्योंकि सैफ अली खान 1998 में हुए काले हिरण के शिकार मामले में सलमान खान, सोनाली बेंद्रे, तब्बू और नीलम के साथ सह आरोपी थे.

क्या हमले के पीछे है लॉरेंस गैंग का हाथ?
एक अन्य यूजर @SijuMoothedath ने एक्स पर लॉरेंस का फोटो पोस्ट करते हुए कैप्शन लिखा है- सैफ अली खान पर चाकू से हमला करने की जिम्मेदारी लेने का इंतजार करते  लॉरेंस बिश्नोई. वहीं एक दूसरे यूजर ने सैफ की फोटो पोस्ट करते हुए लिखा है - क्या सैफ अली खान पर चाकू से हमले का संबंध लॉरेंस बिश्नोई से है? 

'चोरी के इरादे से घर में घुसे थे बदमाश'
ऐसे ही कई पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, जिस पर सैफ पर हमले के पीछे लॉरेंस का हाथ होने के अटकलें लगाए जा रहे हैं. हालांकि, मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच के डीसीपी दीक्षित गेडाम ने बताया कि उन्हें रात 3 बजे के आसपास जानकारी मिली थी कि एक्टर सैफ अली खान पर चाकू से हमला हुआ है. फिलहाल सैफ अस्पताल में हैं और उनका इलाज चल रहा है. एक्टर अभी खतरे से बाहर हैं.

Advertisement

मामले की जांच चल कर रही मुंबई क्राइम ब्रांच
डीसीपी दीक्षित गेडाम ने बताया कि अभी तक की जानकारी के मुताबिक, जो हमने पूछताछ की है उसमें चोरी का मामला सामने आया है. आरोपी सीढ़ी के रास्ते घर में घुसा था. घटना से दो घंटे पहले की सीसीटीवी फुटेज को उन्होंने देखा है. फुटेज में कोई अंदर जाते हुए नजर नहीं आ रहा. ऐसे में पुलिस को शक है कि हमलावर अंदर ही था. मुंबई पुलिस की टीम सैफ अली खान के घर पहुंचकर हर एंगल से जांच कर रही है. 

Live TV

Advertisement
Advertisement