दुनिया में अक्सर काफी अच्छी जगह पर काम कर रहे लोग अचानक ही अपना प्रोफेशन बदलकर लोगों को हैरान कर देते हैं. हाल में अमेरिका के फिलाडेल्फिया की एक प्रॉपर्टी लॉयर, 33 साल की Nikki Vasconez ने भी ऐसा ही कुछ किया.
अपने इस काम से साल के £60,000 (62 लाख रुपये) कमाने वाली निक्की अचानक इतना सब छोड़कर एक पेट साइकिक बन गईं और अब उनका काम जानवरों से बात करना है. जी हां, सही पढ़ा आपने, निक्की ने साल 2020 में इसके लिए तैयारी शुरू कर दी थी. उन्होंने जानवरों को समझने की ट्रेनिंग ली और इसके बाद उन्होंने काम को लेकर फेसबुक इंस्टाग्राम और टिकटॉक पर विज्ञापन देना शुरू कर दिया.
एक अप्वाइंटमेंट का चार्ज 47 हजार रुपये
इसके बाद उनके पास ढेरों बुकिंग भी आने लगीं. वह हर एक अप्वाइंटमेंट के लिए £450 (लगभग 47 हजार रुपये) चार्ज करने लगी हैं. निक्की ने बताया 'मैं अपनी पिछली नौकरी में बहुत दुखी थी, मैं घंटों काम कर रही थी और बस नाखुश थी लेकिन स्विच करने से बहुत डरती थी.' लेकिन अब मैं अपनी पसंद का काम भी कप रही हूं और अच्छा पैसा भी कमा रही हूं.
पहले की मुफ्त प्रैक्टिस
निक्की ने बताया- मैंने परिवार और दोस्तों के पालतू जानवरों और कुछ अजनबी जानवरों पर मुफ्त में प्रैक्टिस करना शुरू कर दिया था, लेकिन जैसे ही मैंने सोशल मीडिया अकाउंट बनाए, मुझे लगातार फॉलोअर्स मिलने लगे और जल्द ही मुझे क्लाइंट भी मिलने लगे. अभी भी निक्की की अप्वाइंटमेंट लिस्ट में 4000 लोगों की वेटिंग रहती है.
कैसे करती है जानवरों से बात?
अपने अनूठे तरीके से, निक्की पालतू जानवर की तस्वीर देखती हैं और टेलीपैथिक तरीके से उनसे सवाल पूछती है. कहा जाता है कि उनकी सूची में अब लगभग 7,600 लोग शामिल हैं. फिर वह अपने फ़ोन पर जवाब पढ़ती है ताकि जानवर के मालिक उनकी पूरी बातचीत सुन सकें. निक्की को ये सब करने के लिए पालतू जानवर का नाम, लिंग और घर में मौजूद लोगों के नाम पहले ही बता दिए जाते हैं. वह अपने ह्यूमन ब्रेन को बहुत गहराई तक जाने से रोकने की बात स्वीकार करती है, ताकि मैसेज ठीक से सामने आ सके.
जानवरों से बातचीत में क्या मालूम होता है?
अपने काम को और अधिक विस्तार से समझाते हुए, उन्होंने डेली मेल को बताया- 'मैं अपने दिमाग में इमेजेज या व्यूज के साथ-साथ अपने शरीर में भावनाओं को प्राप्त करके जानवर के साथ कम्युनिकेट करती हूं. यह जानवर के लिए यह व्यक्त करने का एक तरीका है कि वे क्या चाहते हैं या उनकी पसंद या नापसंद . यह उन जानवरों के साथ दोतरफा बातचीत है जो जीवित हैं या मर चुके हैं. यह बिल्कुल वैसा ही कम्युनिकेशन है जैसा मैं अभी आपके साथ कर रही हूं.