
बीते दिनों लेबनान की राजधानी बेरूत में पेजर में धमाकों से 12 लोगों की मौत की खबर आई थी और अलग- अलग जगह पेजर फटने से 3 हजार से ज्यादा लोग घायल हुए थे. वहीं, इसके बाद बुधवार को वॉकी-टॉकी और सोलर पैनल में सीरियल ब्लास्ट ने पूरे लेबनान को दहला दिया. इस बार हमले में 500 से ज्यादा लोग बुरी तरह झुलस गए.
दो दिनों के अंदर ऐसे सैकड़ों धमाके हुए. इन धमाकों के बाद बेरूत के आम लोगों में भी खौफ देखा जा रहा है. लेबनान सीरियल ब्लास्ट से दहल उठा है. एक के बाद एक हो रहे इन धमाकों ने हिज्बुल्लाह की चिंता बढ़ा दी है. इन धमाकों के पीछे हिजबुल्लाह ने इजराइल का हाथ बताया है. लोग पेजर के अलावा मोबाइल, वॉकी टॉकी जैसे सभी कम्युनिकेशन डिवाइसेज से डरने लगे हैं.
इसी डर को लेकर सोशल मीडिया पर लोग काफी सारे पोस्ट मीम्स वायरल कर रहे हैं. एक शख्स ने वीडियो मीम शेयर किया जिसमें एक आदमी , सोफे पर बैठे शख्स को आकर वॉकी टॉकी दिखाता है और सोफे पर बैठा शख्स भाग खड़ा होता है. वीडियो के कैप्शन में लिखा है- 'लेबनान में किसी को सोफे से हटाना कितना आसान हो गया है.'
एक यूजर ने मजे लेते हुए कमर पर लगे लैंडलाइन फोन की तस्वीर शेयर की और उसे हिज्बुल्लाह का नया कम्युनिकेशन गैजेट बताया
एक अन्य यूजर ने धागे से जुड़े पेपर कप वाले 'फोन' (जिनसे बच्चे खेलते हैं) की तस्वीर शेयर कर लिखा- हिज्बुल्लाह आगे से कम्युनिकेशन के लिए ये डिवाइस यूज करेगा. इन्हें दो गिलास जोड़कर करनी पड़ेगी बात.
रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार, लेबनानी सुरक्षा सूत्रों ने इज़राइल के मोसाद पर पेजर हमलों को अंजाम देने का आरोप लगाया है. मोसाद ने कथित तौर पर महीनों पहले हिजबुल्लाह द्वारा ऑर्डर किए गए 5,000 पेजरों में विस्फोटक लगाए थे, जिसका नतीजा था कि पूरे लेबनान में एक साथ विस्फोट हुए.
गौरतलब है कि इससे पहले हिज़्बुल्लाह के संचालन से परिचित दो सूत्रों ने इस साल की शुरुआत में ही रॉयटर्स को बताया था कि हिज़्बुल्लाह लड़ाके इज़रायली ट्रैकिंग से बचने के लिए इन पेजर से कम्युनिकेट करते हैं.