scorecardresearch
 

लाइबेरिया के युवक ने पेश की ईमानदारी की ऐसी मिसाल, मिलने को उतावले हुए राष्ट्रपति

इमैनुएल तुलो नाम के इस टीनेजर बच्चे ने शुक्रवार को एसोसिएटेड प्रेस को बताया कि उसे सोमवार को राष्ट्रपति जॉर्ज वी से मिलने के लिए आमंत्रित किया गया है.

Advertisement
X
लड़के ने पेश की ईमानदारी की मिशाल
लड़के ने पेश की ईमानदारी की मिशाल
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 18 साल के युवक ने पेश की ईमानदारी की मिसाल
  • अब लाइबेरिया के राष्ट्रपति खुद करेंगे युवक से मुलाकात

लाइबेरिया में एक बच्चे ने ईमानदारी की जो मिशाल पेश की है उसने उसे पूरे देश में हीरो बना दिया है और अब उससे लाइबेरिया के राष्ट्रपति खुद मिलने के लिए उत्सुक हैं.

Advertisement

दरअसल लाइबेरिया में एक टीनेजर लड़के को कहीं 50,000 डॉलर यानी लगभग 37,51,750 रुपये पड़े हुए मिले जिसे उसने ईमानदारी दिखाते हुए उसके असली मालिक को लौटा दिया जिसके बाद अब  वो लाइबेरिया में राष्ट्रीय नायक बन गया है. अब वो लड़का अगले सप्ताह देश के राष्ट्रपति से मुलाकात करेगा.

इमैनुएल तुलो नाम के इस टीनेजर बच्चे ने शुक्रवार को एसोसिएटेड प्रेस को बताया कि उसे सोमवार को राष्ट्रपति जॉर्ज वी से मिलने के लिए आमंत्रित किया गया है.

18 वर्षीय ने उस लड़के ने कहा, "मैं राष्ट्रपति से मिलने के लिए तैयार हूं और जब मैं उनसे मिलूंगा तो मैं उनसे अपनी शिक्षा के बारे में बात करूंगा. मैं उन्हें बताऊंगा कि मैं वापस स्कूल जाना चाहता हूं."

तुलो ने अपने परिवार की मदद के लिए पैसे कमाने के लिए अपनी मोटरसाइकिल से टैक्सी सेवा चलाने के लिए सातवीं कक्षा में स्कूल छोड़ दिया था. "मैं उनसे अन्य युवाओं को मोटरसाइकिल छोड़ने और स्कूल जाने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए कहूंगा क्योंकि इसमें कोई भविष्य  (मोटरसाइकिल टैक्सी व्यवसाय) नहीं है."

Advertisement

तुलो के पिता ने बेटे के राष्ट्रपति से मिलने के आमंत्रण की पुष्टि करते हुए कहा कि राष्ट्रपति कार्यालय के एक अधिकारी ने निमंत्रण देने के लिए फोन किया था.

उन्होंने एपी को बताया कि तुलो मंगलवार को एक राजमार्ग पर अपनी मोटरसाइकिल टैक्सी चला रहा था, जब उसने प्लास्टिक की थैली में लिपटे हुए नोटों की गड्डी देखी.

तुलो ने कहा, "मुझे डर लग रहा था क्योंकि यह (पैसा का) बहुत था और इसलिए मैं इसे घर ले आया और अपनी चाची को रखने के लिए दिया जब तक कि उसके असली  मालिक का पता ना चल जाए.

ये भी पढ़ें:

 

Advertisement
Advertisement