scorecardresearch
 

VIDEO: कमरे से बारिश देख रही थी महिला, अचानक आसमान से बिजली गिरी और फिर...

मानसून का असर सोशल मीडिया पर भी साफ देखा जा सकता है. इंस्टाग्राम पर लोग अक्सर बारिश, पानी और इंद्रधनुष की खूबसूरत वीडियो साझा कर रहे हैं. लेकिन, एक वीडियो ऐसा भी वायरल हो रहा है जो मौसम के स्याह पहलू को उजागर कर रहा है. दरअसल ये वीडियो आसमानी बिजली के गिरने का है.

Advertisement
X
Photo Credit-@salpilatesx
Photo Credit-@salpilatesx

मानसून का असर सोशल मीडिया पर भी साफ देखा जा सकता है. इंस्टाग्राम पर लोग अक्सर बारिश, पानी और इंद्रधनुष की खूबसूरत वीडियो साझा कर रहे हैं. लेकिन, एक वीडियो ऐसा भी वायरल हो रहा है जो मौसम के स्याह पहलू को उजागर कर रहा है. दरअसल ये वीडियो आसमानी बिजली के गिरने का है.

Advertisement

ये वीडियो इंस्टाग्राम यूजर सैली नोलन ने शेयर किया है. इस वीडियो में उन्होंने उस पल को कैद किया जब तेज बारिश के बीच बिजली एक पाम के पेड़ पर गिरी. यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. बिजली गिरने का एक पल कैमरे में अचानक कैद हो गया है. जिसे देखकर लोगों के रोंगटे खड़े हो गए हैं.

देखें वीडियो

 

राख में बदल गया पूरा पेड़

वीडियो की शुरुआत में सैली नोलन को अपने कमरे से सुहाने मौसम का आनंद लेते हुए देखा जा सकता है, और वह भारी बारिश का आनंद भी ले रही थीं. लेकिन कुछ ही सेकंड बाद, बिजली एक पाम के पेड़ पर गिरती है, जिससे पूरे पेड़ में आग की लपटें फैल जाती हैं. इस नजारे को देख नोलन चौंक जाती हैं और तुरंत खिड़की से पीछे हट जाती हैं.

Advertisement

वीडियो शेयर करते हुए सैली नोलन ने पोस्ट के कैप्शन में लिखा, 'सब कुछ टाइमिंग का खेल है! मैंने ये उम्मीद नहीं की थी. अपने बेडरूम की खिड़की से शांति से तूफान को रिकॉर्ड कर रही थी.

यह पोस्ट कुछ ही दिनों पहले शेयर की गई थी. इसके बाद से इसे 16 मिलियन से अधिक व्यूज मिल चुके हैं, और यह संख्या लगातार बढ़ रही है. एक यूजर ने इस वीडियो ने आसमानी बिजली का अपना भी अनुभव बताया. उन्होंने लिखा मेरे सामने के आंगन में भी एक पाम के पेड़ पर ऐसा ही हुआ था. बिजली गिरने के बाद ये पूरा पेड़ सिर्फ सूखी लकड़ी रह गई थी.
एक अन्य यूजर ने अपना अनुभव शेयर करते हुए लिखा की ये आसमान से बाहर निकलती आग आपकी जान भी ले सकती है, ये जान भी ले सकती है. जिंदगी ऐसी है, बस कुछ पलों की मेहरबानी.

Live TV

Advertisement
Advertisement