scorecardresearch
 

एयर होस्टेस की तरह ट्रेन में किन्नर बनीं अटेंडेंट! ऐसे किया स्वागत, वीडियो वायरल

मुंबई लोकल, जो हर दिन लाखों लोगों की जिंदगी का हिस्सा है, अब एक खास वजह से चर्चा में है. इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक किन्नर 'एयर होस्टेस' के अंदाज में महिला डिब्बे में यात्रियों को निर्देश देते नजर आ रही हैं.

Advertisement
X
मुंबई लोकल में किन्नर का मजेदार अंदाज वायरल-(Image Credit-@devi_waghela_)
मुंबई लोकल में किन्नर का मजेदार अंदाज वायरल-(Image Credit-@devi_waghela_)

मुंबई लोकल, जो हर दिन लाखों लोगों की जिंदगी का हिस्सा है, अब एक खास वजह से चर्चा में है. इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक किन्नर 'एयर होस्टेस' के अंदाज में महिला डिब्बे में यात्रियों को निर्देश देते नजर आ रही हैं.

Advertisement

इस वायरल वीडियो में किन्नर महिला डिब्बे में अनोखे अंदाज में कहती हैं, 'नमस्कार, ट्रेन में आपका स्वागत है. कृपया अपनी सीट बेल्ट खोल लीजिए, क्योंकि हमारी ट्रेन अब छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस पहुंचने वाली है'. इसके बाद हंसी-मजाक के लहजे में कहती हैं, 'जितने आपने टिकट निकाले थे, उतने पैसे खत्म हो चुके हैं. कृपया गाड़ी से दफा हो जाएं. सूचना समाप्त... धन्यवाद!'

सोशल मीडिया पर जमकर वायरल

यह वीडियो @devi_waghela_ नामक इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है. वीडियो के कैप्शन में लिखा है, 'ट्रेन होस्टेस आ गई है, ऑन पब्लिक डिमांड.' अब तक इसे 8.3 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं और हजारों लोगों ने इसे लाइक किया है.

देखें वायरल वीडियो

'इस वीडियो ने सच में दिन बना दिया'

लोगों ने किन्नर के इस अंदाज की जमकर तारीफ की। एक यूजर ने लिखा.'छत्रपति शिवाजी महाराज बोलकर आपने संस्कार दिखाए, शानदार!',दूसरे ने कमेंट किया, 'आपने महाराज कहकर दिल जीत लिया, ताई!' कई लोगों ने इसे 'रेल परीट कहकर सराहा. एक अन्य यूजर ने लिखा, 'यह आज का सबसे खूबसूरत वीडियो है.'

Advertisement

वहीं किसी ने कहा, 'खुश रहना कोई इनसे सीखे. हालांकि, हम में से कई लोग इन्हें दया की नजर से देखतें हैं, लेकिन ये हर हाल में भगवान की दी हुई जिंदगी का शुक्रिया अदा करती हैं. इस वीडियो ने सच में दिन बना दिया.'

दूसरे ने लिखा, 'पता नहीं इनकी जिंदगी में कितना दर्द होगा, लेकिन बिना किसी शिकायत के ये मुस्कुरा रही हैं और खुशियां फैला रही हैं.'

मुंबई लोकल के इस अनोखे वीडियो ने न केवल लोगों को गुदगुदाया, बल्कि किन्नर के आत्मविश्वास और हुनर ने सबका दिल भी जीत लिया.

Live TV

Advertisement
Advertisement