झारखंड के चाईबासा जिले में सारंडा के किरीबुरू वन क्षेत्र में एक अजीबोगरीब जीव पाया गया है. इस जीव को लेकर खुद वन विभाग भी हैरान है. वन विभाग के अधिकारी भी बता नहीं पा रहे हैं की आखिर यह कौन सा जीव है.
न ही सांप है और न केंचुआ:
यह अनजाना जीव नूडल्स की तरह दिखता है. फर्क बस इतना है की इसमें जान है. यह जीव रेंगकर भागने की कोशिश भी करता है. टेलीफोन के तार की तरह लिपटे इस जीव का सिर और पूंछ को निकाल पाना भी मुश्किल है. जीव की हरकतों को देख इलाके में कौतुहल है. लोग तरह-तरह की बातें करने लगे हैं. यह न तो सांप है, न केंचुआ. यहां लोग जीव के रहस्य को तलाशने में दिलचस्पी ले रहे हैं.
वन विभाग करवाएगा शोध:
किरीबुरू में सेल की लौह अयस्क खदान में काम करने वाले मनोरंजन साहू ने अपने घर के आंगन में जामुन के पेड़ के पास इस जीव को देखा था. साहू ने इस अनोखे जीव को जानने के लिए इसे वन विभाग के अधिकारी को दिखाया. जिसे देखकर अधिकारी भी भौंचक्के रह गए. वन विभाग के अधिकारी अब इस जीव का शोध करवाने के बारे में सोच रहे हैं. जिसके लिए उन्होंने अपने सीनियर अफसरों को भी खबर कर दी है.