गुलाब जामुन, काजू कतली का जिक्र होते ही हर किसी के ख्याल में आता है कि यह कोई मिठाई की दुकान होगी. लेकिन आज हम एक ऐसे ऑफिस का जिक्र कर रहे हैं, जहां मीटिंग रूम्स के नाम 'गुलाब जामुन' और 'काजू कतली' जैसी भारतीय मिठाइयों पर रखे गए हैं. हम बात कर रहे हैं दुनिया के सबसे बड़े प्रोफेशनल नेटवर्किंग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म LinkedIn की.
सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें LinkedIn इंडिया के बेंगलुरु ऑफिस की झलक दिखाई गई है. कंपनी के कर्मचारी रौनक रामटेके ने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ क्लिप्स शेयर की हैं, जिनमें ऑफिस की खासियतें देखी जा सकती हैं. लेकिन सबसे ज्यादा ध्यान खींचा उन मीटिंग रूम्स ने, जिनके नाम 'गुलाब जामुन' और 'काजू कतली' जैसी भारतीय मिठाइयों पर रखे गए हैं.
देखें वीडियो
रौनक के मुताबिक, ऑफिस में न सिर्फ एक शानदार कैफेटेरिया है, बल्कि गेमिंग, म्यूजिक और क्रिकेट के लिए भी खास कमरे बनाए गए हैं.तीन दिन के वर्क ट्रिप के दौरान रौनक ने बेंगलुरु हेडक्वार्टर का दौरा किया और अपने अनुभवों को शेयर किया. यह वीडियो अब तेजी से इंटरनेट पर वायरल हो रहा है, जिसमें लोग भारतीय संस्कृति के इस अनोखे ट्विस्ट की तारीफ कर रहे हैं.
देखें वीडियो
और क्या हैं सुविधाएं?
इसके अलावा, ऑफिस में गेमिंग, म्यूजिक रूम और एक 'सस्टेनेबल लाइब्रेरी' जैसी सुविधाएं भी हैं, जहां लोग किताबें दान कर सकते हैं. इन अनोखी सुविधाओं ने लोगों को प्रभावित किया, और कई ने इसे अपना ड्रीम वर्कप्लेस बताया.
सोशल मीडिया पर इस वीडियो के वायरल होने के बाद इस पर कमेंट्स की बाढ़ आ गई. किसी ने कहा कि ड्रीम वर्कप्लेस ऐसा ही होता है. किसी का कहना था कि लिंकडिन में काम करने के लिए क्या लिंकडिन प्लेटफॉर्म पर ही अप्लाई करना पड़ता है.