जंगल का राजा शेर, एक बार जिस शिकार के पीछे पड़ जाए तो समझो उसकी आफत ही आ जाए. लेकिन कभी ऐसा सुना या देखा है कि शेर का पूरा परिवार किसी जानवर का शिकार कर रहा हो और वो बीच में से उठकर भाग जाए. मानो कोई प्लेट में रखा खाना ही खा नहीं पाया. सोशल मीडिया पर इन दिनों एक ऐसा ही वीडियो धूम मचा रहा है, जहां शेर के परिवार ने एक भैंस का शिकार तो किया लेकिन भैंस बीच में से ही उठकर चली गई.
These #lions have a lesson to teach. They were having their meal but decided to fight with each other. And food walked away. Credits in video. pic.twitter.com/e7PUaZYWnP
— Parveen Kaswan, IFS (@ParveenKaswan) September 1, 2019
दरअसल, भारतीय वन सेवा (IFS) के अधिकारी प्रवीण कासवान ने अपने ट्विटर अकाउंट पर ऐसा ही वीडियो शेयर किया. यहां एक शेर अपने परिवार के साथ भैंस का शिकार करने की कोशिश कर रहा हैं, लेकिन इतने में होता क्या है कि शेर के बच्चे आपस में खेलने लगते हैं. फिर शेर और शेरनी अपने बच्चों में कुछ इस तरह बिज़ी हो जाते हैं कि शिकार की सुध लेना ही भूल जाते हैं. मौका देखते ही भैंस भी चालाकी दिखाती है और वहां से तुरंत नौ दो ग्यारह हो जाती है.
That lioness was from other pride.I saw this on Nat Geo.
— Deepak Bishnoi (@bishnoii_deepak) September 1, 2019
30 सेकेंड का ये वीडियो दक्षिण अफ्रीका के क्रुगर नेशनल पार्क की है. हालांकि, ये वीडियो कब का है इस बारे में पता नहीं लग पाया है. सोशल मीडिया पर इस वीडियो को लगातार रिट्वीट और लाइक मिल रहे हैं.
अब सोशल मीडिया पर इस वीडियो ने एक धमाल तो मचाया ही है, एक नई बहस और छेड़ दी है. दरअसल, ये बहस भी दिलचस्प है क्योंकि कुछ लोग मान रहे हैं कि ये एक शेर के परिवार का दयालु चेहरा है तो वहीं कुछ लोग छोटे शेरों की नादानी पर मजे ले रहे हैं.
जाको राखे साइआँ ...
— manoj misra (@yamunajiye) September 1, 2019
खैर, इस पूरी हलचल में भैंस की जान बच गई और फिर एक बार वही कहावत सच साबित हुई कि ‘जाको राखे साइयां, मार सके ना कोई’.