नेशनल अवॉर्ड विनर फिल्म 'क्वीन' में नजर आईं एक्ट्रेस लीजा हेडेन आने वाली फिल्म 'हाउसफुल 3' में दिखाई दे सकती हैं. फिल्म 'क्वीन' में लीजा के छोटे लेकिन प्रभावशाली किरदार को काफी पसंद किया गया था.
अंग्रेजी अखबार 'डीएनए' के अनुसार 'हाउसफुल 3' की कास्टिंग के दौरान लीजा के नाम का भी जिक्र हुआ है. इस फिल्म के डायरेक्टर साजिद ने अखबार से बताया, 'लीजा से बातचीत का सिलसिला जारी है लेकिन अभी तक कुछ भी फाइनल नहीं हुआ है.'
'हाउसफुल 3' में अक्षय कुमार और रितेश देशमुख के साथ इस बार अभिषेक बच्चन भी दिखाई देंगे. 'हाउसफुल' के पहले दो पार्ट साजिद खान ने डायरेक्ट किए थे लेकिन इस बार 'हाउसफुल 3' को साजिद-फरहाद की जोड़ी डायरेक्ट करेगी जिसने पहले रोहित शेट्टी की कई फिल्में लिखी हैं. यह जोड़ी इसके पहले फिल्म 'ईट्स एंटरटेनमेंट ' डायरेक्ट कर चुकी है.