scorecardresearch
 

मैडम के लिए डायमंड ईयररिंग ले आया 8 साल का बच्चा? टीचर ने सुनाया पूरा किस्सा

एक टीचर ने अपने एक छात्र का किस्सा सुनाते हुए बताया कि कैसे उनका 8 साल का छात्र एक दिन उनके लिए तोहफे में डायमंड के ईयररिंग्स ले आया था और उन्होंने बिना कुछ कहे उस गिफ्ट को रख लिया था.

Advertisement
X
बच्चे ने टीचर के गिफ्ट किए मां के डायमंड ईयररिंग्स (फोटो- Getty Image)
बच्चे ने टीचर के गिफ्ट किए मां के डायमंड ईयररिंग्स (फोटो- Getty Image)

एक स्कूल टीचर ने हाल में अपने एक छात्र को लेकर अनोखा खुलासा किया.  उन्होंने बताया कि कुछ समय पहले उनके एक 8 साल के छात्र ने उन्हें ऐसा तोहफा दे दिया था कि उनका दिमाग घूम गया कि ये गिफ्ट वह लाया कहां से? उन्होंने Quora पर बताया कि एक सुबह स्कूल में उनके मासूम स्टूडेंट ने उन्हें छोटा सा गिफ्ट रैप किया हुआ बॉक्स दिया. साथ ही उसने उसे तुरंत खोलने को भी कहा. मैंने उसे खोला तो ये गिफ्ट बिल्कुल होश उड़ाने वाला था.

Advertisement

गिफ्ट में था बड़े डायमंड इयररिंग्स का सेट

उन्होंने आगे बताया कि दरअसल ये एक बड़े डायमंड इयररिंग्स का सेट था. इसे देखकर मालूम हो रहा था कि इसमें प्लैटिनम में हीरे जड़े हुए हैं और ये काफी महंगा है. मुझे यकीन था कि ये सेट बिल्कुल असली है.

'मैंने तोहफे को चुपचाप रख लिया और फिर...'

उन्होंने आगे लिखा- मैं बच्चे को शर्मिंदा नहीं करना चाहती थी क्योंकि वह ऐसा बच्चा बिल्कुल नहीं था जो जानबूझकर चोरी करे. वह बड़ी मासूमियत से उसे मेरे लिए ले आया था. ऐसे में मैंने उन्हें चुपचाप अपने पास रखा लिया.

मां के थे ईयररिंग्स

इसके बाद स्कूल के लंच टाइम में मैंने बच्चे की मां को फोन करके सारी बात बताई. उसकी मां तुरंत स्कूल आईं और उन्होंने पहचान लिया कि ये उन्हीं के ईयरिंग्स थे. मैंने उन्हें वह लौटा दिए. उन्होंने बताया कि वे इसे लेकर घर पर बच्चे को प्यार से समझाएंगी.

Advertisement

'ये आपको गंदे बच्चों से दूर रखेगा'

टीचर ने आगे लिखा- इसके बाद अगले दिन महिला ने अपने बच्चे को मुझे देने के लिए एक खूबसूरत तोफहा दिलाया. ये एक छोटी से परी का शो पीस था. इसे देते हुए मेरे प्यारे स्टू़डेंट ने कहा- ये आपको गंदे बच्चों से दूर रखेगा. उन्होंने बताया कि ये पूरा किस्सा 90 की दशक का है और  वह बच्चा अब जवान हो चुका है. उसके दो बेटे हैं और वह अभी भी मुझसे मुलाकात करता है.
 


 

Advertisement
Advertisement