सोशल मीडिया पर एक बच्ची का वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में वो पियानो बजाती हुए नजर आ रही है. इतनी छोटी उम्र में बच्ची का टैलेंट देखकर यूजर्स हैरान रह गए. लोग उसकी जमकर तारीफ कर रहे हैं. खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी बच्ची के टैलेंट के मुरीद हो गए. उन्होंने ट्विटर पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा- यह वीडियो सभी के चेहरे पर मुस्कान ला सकता है. असाधारण प्रतिभा और क्रिएटिविटी. शालमली को शुभकामनाएं.
वीडियो को मूल रूप से ट्विटर यूजर @anantkkumar ने शेयर किया. इसे अब तक 12 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. सैकड़ों यूजर्स ने इस पर प्रतिक्रिया दी है. वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे एक महिला बैकग्राउंड में कन्नड सॉन्ग Pallavagala Pallaviyali गा रही है. इसकी धुन पर बच्ची पियानो बजा रही है.
This video can bring a smile on everyone’s face. Exceptional talent and creativity. Best wishes to Shalmalee! https://t.co/KvxJPJepQ4
— Narendra Modi (@narendramodi) April 25, 2023
बच्ची का नाम शालमली (Shalmalee) बताया जा रहा है. बीच-बीच में वह भी गाने को गुनगुनाते हुए दिखाई देती है. उसकी मीठी आवाज और क्यूट स्माइल लोगों का दिल जीत रही है. उसके पियानो की धुन लोगों को मंत्रमुग्ध कर रही है. खास बात ये है कि शालमली एक हाथ से ही पियानो बजा रही है. उसकी असाधारण प्रतिभा देख प्रधानमंत्री मोदी ने दिल खोलकर उसकी तारीफ की है.
बता दें कि Pallavagala Pallaviyali गाने को कन्नड़ कवि केएस नरसिम्हा स्वामी ने लिखा है. वायरल हो रहे वीडियो में एक महिला इसी की पंक्तियां गुनगुना रही है. जिस पर शालमली शानदार तरीके से पियानो बजा रही है.
यूजर्स की प्रतिक्रिया-
She is so innocent as well, her mother's voice is also equally mesmerizing 😍🙌
— MLK (@Alpen_Eos) April 19, 2023
So so cute
— NorthMadaStreet (@NorthMadaStreet) April 20, 2023
The song lyrics is beautiful
Sangeet ko koi Bhasha ni hoti is video ko dekh kr kah sakte hai , yahi sach hai 👏👏👌👌👌 UNBELIEVABLE
— NEETA AGRAWAL 🇮🇳 BJP @narendramodi ji (@Neeta03agrawal) April 25, 2023
Cutie pie....
— Vinayak Bhagat (@Vinayak57327896) April 25, 2023
बहुत सुंदर गीत गाया हैं इस गुडिया ने...
... इसके लिये एक लाइक तो बनती हैं...🙏
....NICE PERFORMANCE... बेटा..🍫👍💐
Wow 😍😍 Great gesture Modi ji. Thanks for sharing this lovely video! Speaks volume of your humility and the love for people of this country.
— Stranger (@amarDgreat) April 25, 2023
Incredibly beautiful ❤️💕🥰 be blessed always 🧿😇🌻
— यशस्वी Neelam Singh (@YashsawiN) April 25, 2023
बच्ची के वीडियो पर एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- क्या बेहतरीन आवाज है. दूसरे ने लिखा- कमाल का टैलेंट है बच्ची का. तीसरे ने लिखा- आगे चलकर बेहतरीन संगीतकार बनेगी. एक अन्य यूजर ने कहा- हौसलाअफजाई के लिए PM का धन्यवाद.