सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें एक छोटी सी बच्ची खूब रो रही है और अपनी मां से अपने पति के बारे में पूछ रही है. इस वीडियो को जो भी देख रहा है वो हंस- हंसकर लोट-पोट हो रहा है. वीडियो में साफ सुनाई दे रहा है कि बच्ची अपनी मां से रो-रोकर अपने पति के बारे में पूछ रही है और उसकी मां समझाने की कोशिश कर रही है कि छोटे बच्चियों के पति नहीं, बल्कि भाई बहन होते हैं.
इस वीडियो को सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है. बच्ची जमीन पर बैठकर खेल रही है और उसकी मां पूछती हैं कि बेटा क्यों रो रही हो और वो बोलती है कि उसे अपने पति के पास जाना है. सबके पति हैं पर मेरा पति क्यों नहीं है. फिर बच्ची की मां पूछती , 'कौन हैं तुम्हारे पति?' जिस पर वो मामा कहती है. मां जवाब देती हैं कि मामा की पत्नी तो मामी होती हैं. बच्चों के पति नहीं होते हैं. उसके बाद वो फिर जोर-जोर से रोने लगती है और पति के पास जाने की जिद करने लगती है.
ये बच्चे भी ना... कौन समझाए इनको...@ipsvijrk @ipskabra @Chhattisgarh_36 pic.twitter.com/ssrMxR81rY
— Vijay kumar (@vkvkmarwat) February 11, 2021
पोस्ट होते ही सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल होने लगा है. लोग इस वीडियो को लगातार शेयर कर रहे हैं और वीडियो देखकर अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे हैं. इस वीडियो पर तरह-तरह के मजेदार भी रिएक्शन आ रहे हैं.
वीडियो को देखकर लोग कर रहे हैं मजेदार कमेंट्स
इस वीडियो को अब तक कई लाइक्स और कमेंट्स मिल चुके हैं. यूजर्स कई तरह के मजेदार कमेंट्स लिख रहे हैं एक यूजर ने लिखा, 'आज कल के बच्चों को बहुत जल्दी बड़े होने की जल्दी है.' वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, 'बच्ची ने रोते हुए सोशल मीडिया पर सभी को हंसा दिया. बहुत क्यूट बच्ची है यह.'