Little Girl Turns Reporter In Kashmir: कश्मीर (Kashmir) की एक मासूम बच्ची का रिपोर्टर (Young Girl Reporter) बनकर खराब सड़क दिखाने का वीडियो वायरल (Viral video) हो रहा है, सोशल मीडिया पर ये वीडियो छाया हुआ है. वीडियो में ये बच्ची लैपल माइक के साथ सड़क की खस्ता हालत दिखा रही हैं.
वीडियो में वह कह रही हैं , 'सड़क इतनी खराब है कि कोई मेहमान भी उनके यहां नहीं आ सकता है, सब गंदा हो गया है. ' उनका रिपोर्टर बनकर सड़क को दिखाने को यह अंदाज लोगों को खूब पसंद आ रहा है. हालांकि ये वीडियो कब का है, ये स्पष्ट नहीं है.
वीडियो में जो कैमरापर्सन की भूमिका में है, वह मासूम बच्ची की मां हैं. जिसको एक बार वह वीडियो में संबोधित करती हुई दिख रही हैं. नन्ही रिपोर्टर ने अपनी सारी बातें वीडियो में हिंदी में संबोधित की हैं. ये मासूम रिपोर्टर रेड कलर की जैकेट पहनीं हुईं दिख रहीं हैं . जिसमें वह कह रही हैं कि हाल में बारिश हुई है और बर्फबारी हुई है, इस कारण सब गंदा हो गया है. पूरी सड़क पर कीचड़ दिखाई दे रही है.
हालांकि, इस नन्ही रिपोर्टर की अभी पहचान नहीं हो पाई है. सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हुआ है. वह करीब 2 मिनट का है. वीडियो संभवत: मोबाइल से ही रिकॉर्ड किया गया है. इस वीडियो को देखकर सोशल मीडिया पर तमाम यूजर्स इस 'मासूम कश्मीरी रिपोर्टर' की तारीफ कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर कई यूजर्स ने तो सरकार से जुड़े तमाम लोगों को टैग भी किया है. इनमें जम्मू-कश्मीर के एलजी मनोज सिन्हा भी शामिल हैं.
पिछले साल एक 6 साल की बच्ची का वीडियो वायरल हुआ था, जिसने पीएम मोदी से होमवर्क के बोझ को लेकर शिकायत की थी. ये वीडियो भी खूब वायरल हुआ था.
मौसम जर्नलिस्ट का वीडियो हुआ था वायरल
इससे पहले साल 2019 में जम्मू कश्मीर की शोपियां की वेदर जर्नलिस्ट का वीडियो वायरल हुआ था. जिसमें वह बर्फबारी का नजारा सभी को दिखा रही थी.