scorecardresearch
 

सैलून से लौटी मां को देख चौंका मासूम, क्यूट रिएक्शन ने जीत लिया दिल, VIDEO

सैलून से बाल कटवाने के बाद घर लौटी मां को देखकर इस बच्चे ने ऐसा रिएक्शन दिया कि किसी का भी दिल पिघल जाएगा. बच्चे का क्यूट रिएक्शन वाला ये वीडियो वायरल हो गया है.

Advertisement
X
Photo: britwkent/Insta
Photo: britwkent/Insta
स्टोरी हाइलाइट्स
  • बच्चे का क्यूट रिएक्शन वायरल
  • वीडियो 7 मिलियन बार देखा गया
  • मां के हेयरकट पर दिया क्यूट रिएक्शन

सोशल मीडिया (Social Media) पर एक बच्चे का बेहद क्यूट वीडियो (Kid Cute Video) वायरल हो रहा है. सैलून से बाल कटवाने के बाद घर लौटी मां को देखकर इस बच्चे ने ऐसा रिएक्शन दिया कि किसी का भी दिल पिघल जाएगा. बच्चे का क्यूट रिएक्शन वाला ये वीडियो वायरल हो गया है. तो आइए जानते हैं आखिर क्या है इस वायरल वीडियो में.

Advertisement

दरअसल, इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर britwkent नामक पेज से शेयर किया गया है. वीडियो में कंटेंट क्रियेटर ब्रिटनी केंट (Britnee Kent) बाल कटवाने के बाद जैसे ही घर में दाखिल में हुईं, उनका सामना अपने बेटे से हुआ. मां को नए लुक में देख बेटा चौंक उठा और उसकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा. 

ब्रिटनी के पति ने भी उसके हेयर कट की तारीफ की, लेकिन असल में महफ़िल तो छोटा बच्चा ही लूट ले गया. उसके क्यूट रिएक्शन ने सभी का दिल जीत लिया. वीडियो को ब्रिटनी ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया, जिसे 7 मिलियन से अधिक बार देखा जा चुका है.

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Britnee Kent (@britwkent)

 

पिता और बेटे का रिएक्शन वायरल

वायरल हो रहे वीडियो में ब्रिटनी केंट को देखते ही उनके मासूम बेटे ने हैरानी भरी नजरों से देखते हुए कहा- 'आप तो हॉट मां हो.' वहीं ब्रिटनी के पति ने उसके नए लुक को देखकर कहा- 'तुम बेहद सुंदर लग रही हो.' 

Advertisement

सोशल मीडिया यूजर्स भी बच्चे के क्यूट रिएक्शन पर फिदा हो गए. उन्होंने वीडियो पर जमकर कमेंट्स किए. एक यूजर ने लिखा- 'कितना प्यारा वेलकम किया'. एक अन्य यूजर ने लिखा- 'बच्चे ने तो दिल जीत लिया.' वहीं एक अन्य यूजर ने कहा- 'मां के लिए इससे बढ़िया तारीफ क्या होगी, बेटा-पति दोनों.' 

Advertisement
Advertisement