scorecardresearch
 

महिला के सिर के भीतर से डॉक्टर्स ने निकाला जिंदा कॉक्रोच

महिला को जब रात में परेशानी महसूस हुई तो उसे पास के क्लिनिक में ले जाया गया, लेकिन क्लिनिक ने उसे सरकारी हॉस्पिटल जाने को कहा.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक फोटो.
प्रतीकात्मक फोटो.

Advertisement

चेन्नई में डॉक्टर्स ने एक महिला के सिर के भीतर से जिंदा कॉक्रोच को सर्जरी से बाहर निकाला है. स्टान्ली मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल के ईएनटी डिपार्टमेंट के हेड डॉक्टर एमएन शंकर ने कहा कि उनके तीस साल के करिअर में इस तरह का यह पहला मामला है.

द न्यू इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के मुताबिक, 42 साल की महिला सेल्वी के साथ ये घटना हुई जो पेशे से एक डोमेस्टिक वर्कर है. महिला जब सो रही थी तभी नाक के जरिए कॉक्रोच उनके सिर में घुसा. डॉक्टर्स ने कहा कि अगर कॉक्रोच अंदर मर जाता तो महिला की जान को खतरा हो सकता था. क्योंकि महिला के ब्रेन में इंफेक्शन होने का डर था. कॉक्रोच नाक और आंख के बीच की जगह पर पहुंच गया था.

महिला को जब रात में परेशानी महसूस हुई तो उसे पास के क्लिनिक में ले जाया गया, लेकिन क्लिनिक ने उसे सरकारी हॉस्पिटल जाने को कहा. महिला ने कहा कि हॉस्पिटल पहुंचने तक वह काफी परेशान रही. जब भी कॉक्रोच उनके सिर में इधर-उधर करता उनकी परेशानी बढ़ जाती. सिर में जलने जैसा महसूस हो रहा था.

Advertisement

डॉक्टर्स ने कहा कि उन्हें खुशी है कि महिला सही समय पर हॉस्पिटल पहुंची और उन्हें राहत मिल गई.

Advertisement
Advertisement