scorecardresearch
 

बिहार विधान परिषद रिजल्ट: 24 में से 14 सीटों पर NDA आगे

बिहार विधानपरिषद चुनाव के बाद शुक्रवार को वोटों की गिनती जारी है. बिहार विधान परिषद में अब तक की गिनती के हिसाब से एनडीए 24 में  से 14 सीटों पर आगे है. जबकि आरजेडी 4, जेडीयू 4 और कांग्रेस 1 सीट पर जीत चुकी है.

Advertisement
X
symbolic image
symbolic image

बिहार विधानपरिषद चुनाव के बाद शुक्रवार को वोटों की गिनती जारी है. बिहार विधान परिषद में अब तक की गिनती के हिसाब से एनडीए 24 में  से 14 सीटों पर आगे है. जबकि आरजेडी 4, जेडीयू 4 और कांग्रेस 1 सीट पर जीत चुकी है. बिहार में बीजेपी ने विधानपरिषद चुनाव LJP और RLSP के साथ मिलकर लड़ा था.

Advertisement

इन नेताओं के सर सजा जीत का ताज
1. पटना: रीतलाल यादव, निर्दलीय
2. वैशाली: सुबोध राय, आरजेडी
3. छपरा: सच्चिदानंद राय, बीजेपी
4. गोपालगंज: आदित्य नारायण पाण्डेय, बीजेपी
5. नालंदा: रीना देवी, जेडीयू
6. समस्तीपुर: हरिनारायण चौधरी, बीजेपी
7. औरंगाबाद: राजन सिंह, बीजेपी
8. मुजफ्फरपुर: दिनेश सिंह, जेडीयू

 

24 जगहों पर हुई थी मतगणना
बिहार निर्वाचन आयोग के अपर निर्वाचन पदाधिकारी आर लक्ष्मण ने बताया कि चुनाव परिणाम दोपहर के बाद मिलने की संभावना है, हालांकि रूझान मतगणना प्रारंभ होने के दो घंटे बाद मिलने लगे थे. राज्य भर में 24 स्थानों पर मतगणना केन्द्र बनाए गए हैं, जहां मतगणना का कार्य सुबह आठ बजे से शुरू है.

152 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला
याद रहे कि विधान परिषद की स्थानीय निकाय कोटे की 24 सीटों के लिए सात जुलाई को मतदान हुआ था. इस चुनाव में 152 उम्मीदवार चुनावी मैदान में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. गोपालगंज में सबसे कम दो प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं, जबकि सहरसा में सबसे अधिक 14 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं.

Advertisement
Advertisement