भविष्य देखने का दावा करने वाले इस शख्स ने ब्रिटेन के किंग चार्ल्स तृतीय को लेकर एक बात कही थी. जिसे लेकर लोगों का कहना है कि ये सच हो गई है. इस शख्स का नाम एथोस सैलोमे (Athos Salomé) है. वह ब्राजील में रहता है. अपनी भविष्यवाणियों को लेकर उसे जीवित नास्त्रेदमस भी कहा जाता है. उसने कहा था कि किंग चार्ल्स की सेहत ठीक नहीं होने की संभावना है. उन्हें अपनी सेहत का दोगुना ध्यान रखने की जरूरत है.
उसके किए कई दावे सच भी हुए हैं. इसमें पिछले साल महारानी एलिजाबेथ द्वितीय की मौत से लेकर एलन मस्क के ट्विटर को एक्स करना शामिल है. किंग चार्ल्स को बीते हफ्ते लंदन के एक अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया है. यहां उनका इलाज चल रहा था. बकिंघम पैलेस ने सोमवार यानी 5 फरवरी को घोषणा की कि किंग एक प्रकार के कैंसर से पीड़ित हैं. और उनका इलाज शुरू हो गया है. लंदन स्थित बकिंघम पैलेस ब्रिटेन की रॉयल फैमिली का आधिकारिक निवास है.
बकिंघम पैलेस का कहना है कि किंग का अस्पताल में किसी और बीमारी का इलाज चल रहा था. इसका कैंसर से कोई लेना देना नहीं है. 75 साल के किंग को किस प्रकार का कैंसर है, इसकी जानकारी नहीं दी गई है. हालांकि कहा गया है कि वो अपने इलाज को लेकर पूरी तरह पॉजिटिव बने हुए हैं. साथ ही जल्द से जल्द अपने सार्वजनिक जीवन में लौटने के लिए उत्सुक हैं. डेली स्टार को दिए एक इंटरव्यू में सैलोमे ने कहा कि किंग का अस्पताल में भर्ती होना बताता है कि उनकी की गई भविष्यवाणी सच हो गई है.
किंग की सेहत को लेकर सैलोमे ने हाल में ही नहीं बल्कि पहले ही बता दिया था. उन्होंने राज्याभिषेक के समय कहा था कि किंग को अपने स्वास्थ्य की दोगुनी देखभाल करने की जरूरत है.