असम के मुख्यमंत्री तरूण गोगोई ने राज्य में मुस्लिम आबादी के तेजी से बढ़ने के पीछे बांग्लादेश के अवैध प्रवासियों की बात को खारिज किया और कहा कि समुदाय में शिक्षा की कमी उच्च जन्म दर का कारण है.
उन्होंने कहा कि असम में मुस्लिम आबादी की वृद्धि दर हिंदुओं की तुलना में अधिक है. मुस्लिम समुदाय अशिक्षा के कारण अधिक बच्चे पैदा करता है.
एक कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि ऐसा मुस्लिमों के बीच कम साक्षरता.अशिक्षा के कारण है. हर परिवार में..छह, सात, आठ, नौ दस..यह सब अशिक्षा के कारण है.
बार-बार यह पूछे जाने पर कि क्या उनका यह मानना है कि अशिक्षित लोगों के ज्यादा बच्चे होते हैं, गोगोई ने कहा कि हां, मेरा सौ प्रतिशत मानना है. यह अशिक्षा के कारण ही होता है.
उन्होंने कहा कि यदि आप 2001 की जनगणना को देखें तो असम में मुस्लिम आबादी की वृद्धि दर देश के औसत से कम थी. 2011 की जनगणना में भी असम में आबादी की वृद्धि दर देश के औसत से कम थी. यह स्पष्ट संकेत है कि अवैध प्रवास में गिरावट आयी.