scorecardresearch
 

पीली बिकिनी पहनाकर उड़ाया मेयर सादिक खान का बलून

मेयर ने कहा है कि अगर लोग मुझे शनिवार को पीली बिकिनी में देखना चाहते हैं तो उनका स्वागत है.

Advertisement
X
मेयर का विरोध (Getty Images)
मेयर का विरोध (Getty Images)

Advertisement

लंदन में शहर के मेयर का विरोध कर रहे लोगों ने पीला बलून उड़ाया. बलून को मेयर का शक्ल दिया गया और उसे पीली बिकिनी भी पहनाया गया. मेयर ने अपने खिलाफ इस तरह से किए गए विरोध प्रदर्शन का स्वागत किया है.

भाषा के मुताबिक, लंदन में मेयर सादिक खान का 29 फुट लंबा विवादस्पद बिकनी-पहना विशाल गुब्बारा शनिवार को संसद स्क्वायर के ऊपर से उड़ा. इस गुब्बारे की उड़ान के लिए करीब 3,400 लोगों ने 58,182 पाउंड दान दिए थे. इसका लक्ष्य 2020 चुनावों में खान को सत्ता से बाहर करना है.

आयोजकों का कहना है कि ब्रिटेन की राजधानी में वह अपराध को कम करने में नाकाम रहे हैं. 'मेक लंदन सेफ अगेन’ अभियान के क्राउडफंडिंग पेज पर कहा गया- ‘अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की लंदन यात्रा के दौरान ‘बेबी ट्रंप’ गुब्बारे को वहां से उड़ान भरने की अनुमति मिली थी. आइए अब ‘बेबी खान’ के गुब्बारे को उड़ाएं और देखें कि क्या अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता सबके लिए है.’

Advertisement

पृष्ठ पर कहा गया, ‘सादिक खान के कार्यकाल में अपराध का स्तर बिल्कुल नये स्तर पर पहुंच गया. लंदन में लोग सुरक्षित महसूस नहीं करते और वे सुरक्षित हैं भी नहीं. इस साल 81 हत्याएं हुई हैं. खान को बाहर करें.’

खान ने मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, ‘यदि लोग अपना शनिवार मुझे पीली बिकनी पहने हुए देखते हुए बिताना चाहते हैं तो ऐसा करने के लिए उनका स्वागत है.’

Advertisement
Advertisement