scorecardresearch
 

लाइव रिपोर्टिंग के दौरान लूटा पत्रकार का बैग, चुपचाप कैमरे को ताकता रह गया जर्नलिस्ट

सोशल मीडिया पर एक टीवी रिपोर्टर का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. दरअसल, वजह है लाइव रिपोर्टिंग के बीच में उसके साथ हुई लूट. लाइव रिपोर्टिंग के दौरान किसी ने पत्रकार बैग लूट लिया और वह कुछ भी नहीं कर सका.

Advertisement
X
फोटो- ट्विटर @harrylow
फोटो- ट्विटर @harrylow

कई बार लाइव टीवी पर कुछ ऐसा हो जाता है जो किसी ने सोचा भी नहीं होता है. इसी तरह बीते दिनों लाइव टीवी पर एंकर के साथ छेड़छाड़ की खबरें आई थी. इसके अलावा लाइव टीवी पर जान बूझकर बदतमीजी जैसे भी कई मामले आए हैं.

Advertisement

ताजा मामला लूट का है. दरअसल, बीबीसी के रिपोर्टर हैरी लो को सोमवार रात लंदन में सबर्बन मोर्टलेक की सड़कों से भारी बारिश और बाढ़ पर रिपोर्ट करने का काम सौंपा गया था. वह उस लोकेशन से लाइव थे और स्टूडियो में बैठी एंकर को पूरी स्थित समझा रहे थे. तभी उनकी आंखों के सामने ही उन्हें लूट लिया गया और वे देखते रह गए. हैरी ने खुद सोशल मीडिया पर वारदात के दौरान का वीडियो शेयर किया है.

वीडियो में स्टूडियो एंकर को मौसम का हाल बताते हुए हैरी एकदम से कुछ देर के लिए चुप हो जाते हैं. एक बार को लगता है कि कोई टैक्निकल एरर है लेकिन वह फिर आगे रिपोर्टिंग करने लगते हैं और किसी लोकल आदमी का इंटरव्यू लेते दिखते हैं. वीडियो के कैप्शन के हिसाब से जितनी देर के लिए वह चुप थे उस दौरान उनका बैग उनके सामने ही कोई लूट कर ले गया और वह टीवी पर लाइव होने के चलते अपनी जगह से हिल तक नहीं सके.

Advertisement

हालांकि चोरी कैमरे में कैद नहीं हुई है और हैरी ने ये भी नहीं बताया कि उनके बैग में क्या कुछ था जो चोरी हुआ है. साथ दी उन्होंने ये भी जानकारी नहीं दी है कि चोर पकड़ा भी गया या नहीं. सोशल मीडिया पर जारी इसके वीडियो पर लोग ढेरों कमेंट कर रहे हैं. कोई उन्हें काफी प्रोफेश्नल बता रहा है तो कई कह रहा है- अपनी आंखों के सामने अपने साथ लूट न रोक पाना कितना बुरा रहा होगा वह इनके चेहरे पर दिख रहा है. बता दें कि लाइव टीवी पर ऐसी घटना का ये कोई पहला मामला नहीं है. बल्कि इसी साल अगस्त में शिकागो से लाइव एक टीवी पत्रकार पर एक बदमाश ने बंदूक तान दी थी.
   

Live TV

Advertisement
Advertisement