scorecardresearch
 

लंदन से 'पटना' कार से पहुंची लड़की! देखें VIDEO

लड़की ने इसका एक वीडियो YouTube पर शेयर किया है, जिसमें उसने अपनी जर्नी के बारे में विस्तार से बताया है. आइए जानते हैं इस सफर के बारे में.

Advertisement
X
लंदन से पटना कार से पहुंची लड़की (फोटो: youtube/Ashar&Abiha)
लंदन से पटना कार से पहुंची लड़की (फोटो: youtube/Ashar&Abiha)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • स्कॉटलैंड में भी स्थित है पटना
  • बिहार के पटना से है कनेक्शन

London To Patna Journey: एक लड़की फैमिली संग कार से लंदन से 'पटना' पहुंची. उसने इसका एक वीडियो YouTube पर शेयर किया है. जिसमें उसने अपनी जर्नी के बारे में विस्तार से बताया है. हालांकि, ये 'पटना' शहर बिहार का नहीं है. तो आइए जानते हैं इस सफर के बारे में... 

Advertisement

वैसे बिहार की राजधानी पटना से तो आप वाकिफ ही होंगे. लेकिन क्या आपको मालूम है कि ब्रिटेन के लंदन से करीब 600 किमी दूर एक शहर है, जिसका नाम भी पटना है. ये शहर स्कॉटलैंड में स्थित है. इस शहर का नाम बिहार के पटना के नाम पर ही रखा गया है. 
 
लंदन से पटना का सफर..

YouTube पर शेयर किए गए अपने वीडियो में लड़की ने बताया कि कैसे सैकड़ों किलोमीटर का सफर तय कर वो पटना पहुंची. लड़की के मुताबिक, उसने अपने सफर की शुरुआत लंदन के Milton Keynes से की. करीब 7 घंटे की जर्नी में उन्होंने कई जगह स्टॉप लिए और रात होने पर Moniaive नामक स्कॉटिश गांव में रात बिताई. सुबह होने पर वो East Ayrshire के Patna के लिए निकल पड़े. घंटे भर के सफर के बाद वो अपने गंतव्य यानी कि पटना पहुंच गए. 

Advertisement

जानिए इस पटना शहर के बारे में

अपने वीडियो में लड़की ने बताया कि पटना में लगभग 2 हजार लोग रहते हैं. करीब 220 साल पहले William Fullarton नाम के एक रईस शख्स ने इस जगह का नाम Patna रखा था. 

दरअसल, William के पिता ब्रिटिश आर्मी में थे, और कुछ समय के लिए वो बिहार के पटना में पोस्टेड थे. ऐसे में William का बचपन बिहार में भी गुजरा था. उसी के याद में उन्होंने स्कॉटलैंड में एक गांव बसाया और उसका नाम भी पटना रखा. 
 
बिहार का पटना जहां गंगा नदी के किनारे बसा है, वहीं स्कॉटलैंड का पटना Doon नदी के किनारे स्थित है. स्कॉटलैंड के पटना के लोग बिहार के पटना के बारे में भलीभांति परिचित हैं. स्कूलों में इसके बारे में पढ़ाया जाता है. इस वीडियो को Ashar&Abiha नाम के यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया है. 

Advertisement
Advertisement