इश्क और जंग में सब जायज है. पश्चिम बंगाल के एक अद्भुत प्रेमी जोड़े पर ये लाइन सबसे सटीक बैठती है . इस प्रेमी जोड़े के शरीर तो दो हैं लेकिन दिल तीन.
कोलकाता में रहनेवाली दो बहनों गंगा- जमुना के पेट जुड़े हुए हैं. इन दोनों की उम्र 45 साल है.बीते कुछ महीनों से ये बहनें काफी खुश हैं. इसके पीछे वजह है इन दोनों की जिंदगी में प्यार का आ जाना.
गंगा- जमुना और कोलकाता में रहनेवाले स्कूल टीचर जसमुद्दीन अहमद आपस में प्रेम संबंध में बंध गए हैं. गंगा-जमुना सर्कस में काम करती हैं. एक शो के दौरान ही जसमुद्दीन से दोनों बहनों की मुलाकात हुई थी.जिसके बाद ये एक दूसरे से प्यार करने लगे. इन तीनों का कहना है कि उनका रिश्ता बेहद करीबी है. साथ में रहने और खुशियों को साझा करने से इनके बीच प्यार बढ़ रहा है. गंगा ने बताया कि जसमुद्दीन हम दोनों से सच्चा प्यार करता है.
जसमुद्दीन ने अपने रिश्ते के बारे में बताया कि जब से गंगा-जमुना से मिला हूं तब से उनका दर्द मुझे अपना लगने लगा है.
गंगा-जमुना का कहना है कि वो जसमुद्दीन की वजह से बेहद खुशी महसूस कर रही हैं. गंगा ने कहा कि ये एक तरफा प्यार था. हमें उम्मीद थी कि जसमुद्दीन हमें सच्चे दिल से प्यार करेगा.
जमुना ने बताया कि हमने अपने जीवन में काफी मुश्किलों का सामना किया है. पर अब हम और तकलीफ का सामना नहीं करना चाहते हैं. हम अपनी पूरी जिंदगी जसमुद्दीन के साथ गुजारना चाहते हैं.
गरीब घर में जन्म लेने के कारण गंगा-जमुना को मेडिकल उपचार नहीं मिल सका था. शिक्षा ने मिल पाने के कारण उन्होंने एक ट्रैवलिंग सर्कस में काम करना शुरू कर दिया.
जसमुद्दीन स्कूल टीचर होने के साथ पार्ट टाइम में सर्कस में साउंड इंजीनियर का काम करते हैं. जसमुद्दीन ने बताया कि वो हमेशा गंगा-जमुना के साथ ही रहना चाहते हैं. पिछले 7 महीने से ये तीनों कोलकाता के पास एक गांव में रह रहे हैं. जसमुद्दीन शाम को दोनों बहनों को गाड़ी से सर्कस वाली जगह तक लेकर जाते हैं. साथ रहने के बाद भी इन लोगों का फिलहाल शादी करने का कोई विचार नहीं है. इनका कहना है कि हमारी शादी को समाज स्वीकार नहीं करेगा.
गंगा-जमुना का कहना है कि वो जसमुद्दीन के साथ बहुत खुश हैं. जसमुद्दीन उनका बहुत ख्याल रखता है. जसमुद्दीन के होने की वजह से उन्हें काफी आसानी रहती है और वो इसी तरह जिंदगी भर जसमुद्दीन के साथ रहना चाहती हैं.