scorecardresearch
 

महिला ने पुलिस को किए 2700 फर्जी कॉल, हुई गिरफ्तार तो बताई अजीबोगरीब वजह!

महिला ने सिर्फ टाइम पास के लिए इमरजेंसी सर्विस को एक या दो बार नहीं बल्कि 2700 से ज्यादा बार कॉल किया. वो अलग-अलग बहाने से पुलिस, फायर ब्रिगेड, एम्बुलेंस आदि को बुलाती थी. आखिर में परेशान होकर उसे गिरफ्तार कर लिया गया.

Advertisement
X
पुलिस ने महिला को किया गिरफ्तार (सांकेतिक फोटो- गेटी)
पुलिस ने महिला को किया गिरफ्तार (सांकेतिक फोटो- गेटी)

आमतौर पर जब लोग मुसीबत में होते हैं, तभी पुलिस को कॉल करते हैं. लेकिन एक महिला ने सिर्फ टाइम पास के लिए इमरजेंसी सर्विस को एक या दो बार नहीं बल्कि 2700 से ज्यादा बार कॉल किया. वो अलग-अलग बहाने से पुलिस, फायर ब्रिगेड, एम्बुलेंस आदि को बुलाती थी. आखिर में परेशान होकर उसे गिरफ्तार कर लिया गया. पूछताछ में महिला ने बताया है कि वो क्यों ऐसा करती थी. घटना जापान के टोक्यो की है. 

Advertisement

मेट्रो यूके की रिपोर्ट के मुताबिक, 51 वर्षीय निरोको हतागामी को तीन साल में 2761 फर्जी इमरजेंसी फोन कॉल करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. अगस्त 2020 और मई 2023 के बीच, निरोको ने पुलिस, फायर ब्रिगेड, एम्बुलेंस सर्विस आदि को सैकड़ों कॉल किए थे. 

कॉल के दौरान वो पेट दर्द, दवा का ओवरडोज और पैर दर्द जैसे अलग-अलग कारण बताते हुए एम्बुलेंस भेजने को कहती थी. जब एम्बुलेंस उसके पास पहुंचती तो वो यह कहकर वापस भेज देती कि उसे इसकी जरूरत नहीं है और उसने फोन ही नहीं किया है. इसी तरह निरोको फायर ब्रिगेड और पुलिस टीम को फर्जी कॉल करती थी.  

सांकेतिक फोटो- गेटी

बार-बार चेतावनी देने के बाद भी निरोको अपनी हरकत से बाज नहीं आई. वो इमरजेंसी सर्विस को कॉल करती रही. जिसके चलते उसे काम में बाधा डालने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया.  

Advertisement

क्यों करती थी फर्जी कॉल? 

पुलिस के अनुसार, निरोको ने स्वीकार किया है कि वह अपने घर और आस-पड़ोस के अन्य स्थानों से इमरजेंसी सर्विस को कॉल करती थी. क्योंकि वह अकेलापन महसूस करती थी. बकौल निरोको- मैं अकेली थी और चाहती थी कि कोई मेरी बात सुने, मेरी ओर ध्यान दे. इसलिए इमरजेंसी कॉल करती थी. 

निरोको की गिरफ्तारी मात्सुडो फायर ब्रिगेड द्वारा 20 जून को पुलिस में शिकायत दर्ज कराने के बाद हुई. इस घटना के बाद जापान में 'अकेलेपन' की समस्या से जूझ रहे लोगों को लेकर चर्चा फिर से शुरू हो गई. मालूम हो कि जापान में 2021 में Ministry of Loneliness यानी अकेलेपन को दूर भगाने के लिए एक मंत्रालय बनाया गया था. 

 


Youtuber की लग्जरी लाइफ देख पड़ोसियों ने की शिकायत, फिर...

Advertisement
Advertisement