scorecardresearch
 

घुटनों तक लंबे हैं इस 6 साल की लड़की के बाल, ऐसे बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

Longest Hair Young Girl: एक 6 साल की लड़की ने सबसे लंबे बाल (बच्‍चों की श्रेणी) का रिकॉर्ड बना अपने नाम किया है, दरअसल उनकी मां बैठे-बैठे गूगल सर्च कर रही थीं, तभी उनकी नजर एक रिकॉर्ड पर पड़ी. इसके बाद उन्‍होंने अपनी बेटी का भी आवेदन कर दिया. फिर क्‍या हुआ, पढ़ें पूरी खबर...

Advertisement
X
इस बच्‍ची का नाम किड्स वर्ल्‍ड रिकॉर्ड में दर्ज हुआ है (Tina Bains)
इस बच्‍ची का नाम किड्स वर्ल्‍ड रिकॉर्ड में दर्ज हुआ है (Tina Bains)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • लड़की ब्रिटेन की रहने वाली है
  • कनाडा की लड़की का रिकॉर्ड तोड़ा

Kids World Records: 6 साल की लड़की ने सबसे लंबे बाल रखने का 'किड्स वर्ल्‍ड रिकॉर्ड' अपने नाम किया है. लड़की के बालों की लंबाई 1.2 मीटर है. इस बच्‍ची का नाम जैसमिन बैंस है.

Advertisement

वह लिटिलओवर, डर्बीशायर (ब्रिटेन) की रहने वाली हैं. खास बात है कि जैसमिन ने अपने बाल कभी भी नहीं नहीं कटवाए, उनके बाल घुटनों से भी नीचे हैं. जैसमिन ने जून में सबसे लंबे बाल होने का 'किड्स वर्ल्‍ड रिकॉर्ड' अपने नाम किया. 

मां है काफी खुश 

जैसमिन की मां टीना अपनी बच्‍ची की इस उपलब्धि पर काफी गर्व महसूस कर रही हैं. वो कहती हैं-  'हम हमेशा उसके लंबे बालों के बारे में बात करते रहते थे. एक बार रात में हम सोने जा रहे थे, तभी मैंने जैसमिन को बताया दुनिया में कोई ऐसा होगा, जिसके सबसे लंबे बाल होंगे. इसके बाद हमने गूगल किया तो पता चला एक शख्‍स है जिसके नाम यह उपलब्धि है. यह बात सुनकर वह काफी प्रभावित हुई. '.

फिर दिमाग में आया ये आइडिया 

Advertisement

टीना ने कहा कि इसी दौरान उनके दिमाग मे यह भी आया कि क्‍या ऐसा भी कोई वर्ल्‍ड रिकॉर्ड होगा, जहां किसी बच्‍ची के सबसे लंबे बाल हों. इसके बाद फिर से इंटरनेट पर सर्च करने के बाद टीना को एक वेबसाइट किड्स वर्ल्‍ड रिकॉर्ड (Kids World Records) मिली, जहां बच्‍चों के वर्ल्‍ड रिकॉर्ड थे. इसमें 4 से लेकर 6 साल के बच्‍चों के सबसे लंबे बाल होने के रिकॉर्ड दर्ज थे. 

इसमें रिकॉर्ड होल्‍डर लड़की कनाडा की रहने वाली थी. टीना को इस बात का अंदाजा हो गया था कि उनकी बेटी के ज्‍यादा लंबे बाल हैं. टीना ने बताया, तभी उन्‍होंने जैसमिन के बाल नापे. वेबसाइट पर लॉगइन किया और जैसमिन का वीडियो वेबसाइट पर अपलोड कर दिया.

जिसमें जैसमिन सफल साबित हुई. कुल मिलाकर जैसमिन के नाम सबसे लंबे बाल होने का रिकॉर्ड बन गया. 'मिरर' की रिपोर्ट के मुताबिक, जो भी प्रतिभागी रिकॉर्ड बनाना चाहता है. उसके बाल सूखे (ड्राय) होने चाहिए. 

 

Advertisement
Advertisement