scorecardresearch
 

वीक में 90-110 घंटे काम करने वाले चाहिए, वायरल हुई लिंक्डइन की ये 'हायरिंग पोस्ट'

लिंक्डइन पर खुद को 'सुपरपेन' का फाउंडर बताने वाले कुंवर राज ने एक हायरिंग पोस्ट शेयर की है. पोस्ट में हर महीने 1 करोड़ रुपये के सेल्स टारगेट को पूरा करना, $3 मिलियन की सीड फंडिंग जुटाना और $15 मिलियन की वैल्यूएशन पर कंपनी को खड़ा करना जैसी अनोखी पात्रता मांगी गई है. इसके अलावा पोस्ट में लिखा है कि कैंडिडेट का अविवाहित हो ताकि "अपनी पत्नी को घूरने" का समय न मिले.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर

नौकरी के लिए हफ्ते में 90-110 घंटे काम करने वाले चाहिए? लिंक्डइन पर एक 'हायरिंग पोस्ट' काफी वायरल हो रही है. क्योंकि पोस्ट में ऐसी नौकरी के लिए ऐसी डिमांड रखी गई है जिसे शायद आपने पहले कभी सुना हो. पोस्ट में नौकरी के लिए योग्यता और काम का टारगेट भी अनोखा है, जैसे हर महीने 1 करोड़ रुपये के सेल्स टारगेट को पूरा करना. $3 मिलियन की सीड फंडिंग जुटाना और $15 मिलियन की वैल्यूएशन पर कंपनी को खड़ा करना. अविवाहित होना ताकि "अपनी पत्नी को घूरने" का समय न मिले.

Advertisement

दरअसल, लिंक्डइन पर खुद को 'सुपरपेन' का फाउंडर बताने वाले कुंवर राज ने एक हायरिंग पोस्ट शेयर की है. उन्होंने कॉर्पोरेट वर्क कल्चर पर तंज कसते हुए एक व्यंग्यात्मक "हायरिंग पोस्ट" में 90-100 घंटे काम करने की "डिमांड" की. यह पोस्ट इंजीनियरिंग सेक्टर की दिग्गज कंपनी एल एंड टी के चेयरमैन एसएन सुब्रहमण्यम के वायरल बयान के बाद आई, जिसमें उन्होंने लंबे वर्किंग आवर्स की पैरवी की थी और सवाल किया था, "आप अपनी पत्नी को कितनी देर तक देख सकते हैं?"

कुंवर राज की यह पोस्ट, जो अब वायरल हो चुकी है, ने लोगों को हंसी से लोटपोट कर दिया. उन्होंने "पार्ट-टाइम चीफ ऑफ स्टाफ" की भर्ती की घोषणा की, लेकिन इस पोस्ट में ऐसी मजेदार और अजीबो-गरीब मांगें रखीं, जो कॉर्पोरेट कल्चर पर कटाक्ष करती हैं.

पद की जिम्मेदारियां (Key Responsibilities)
उनके ईमेल और लिंक्डइन इनबॉक्स को संभालना.
उनकी ओर से लिंक्डइन पोस्ट लिखना.
उनकी स्टार्टअप कंपनी सुपरपेन के लिए कोडिंग करना.
नए प्रोडक्ट्स के लिए प्रोटोटाइप और वायरफ्रेम डिजाइन करना.
हर महीने 1 करोड़ रुपये के सेल्स टारगेट को पूरा करना.
$3 मिलियन की सीड फंडिंग जुटाना और $15 मिलियन की वैल्यूएशन पर कंपनी को खड़ा करना.

Advertisement

पात्रता (Key Requirements):
टियर-1 कॉलेज से एमबीए.
अविवाहित होना ताकि "अपनी पत्नी को घूरने" का समय न मिले.
एलएंडटी या इंफोसिस में पूर्व अनुभव अनिवार्य.
मजेदार "पैकेज"
"कंपन्सेशन: इंडस्ट्री के 'लो स्टैंडर्ड' के अनुसार."

कुंवर राज ने पोस्ट के अंत में लिखा, "अधिक रिच के लिए स्लेवरी खत्म होनी चाहिए' कमेंट करें और इच्छुक उम्मीदवारों को टैग करें."

सोशल मीडिया का मज़ाकिया जवाब

पोस्ट पूरी तरह से सारकास्टिक है, जिसका मकसद हाल के विवादित बयानों और लंबे वर्कवीक की मांगों पर चुटकी लेना था. सोशल मीडिया यूजर्स ने इस पर हंसी-मजाक भरे कमेंट्स की बौछार कर दी. एक लिंक्डइन यूजर, जो खुद को आईआईटी रांची की पूर्व छात्रा बताती हैं, ने लिखा "यह घोषणा करते हुए उत्साहित हूं कि मैं इस अद्भुत पार्ट-टाइम अवसर के लिए आवेदन कर रही हूं, चीफ एवरीथिंग ऑफिसर बनने के लिए! मेरे पास 30 साल की उम्र में 25+ साल का अनुभव है. टियर-0 कॉलेज से एमबीए, क्योंकि टियर-1 पर्याप्त नहीं था. कोई सामाजिक जीवन नहीं है, इसलिए खुशी जैसी चीज़ें नहीं परेशान करेंगी. मैं 110 घंटे की वर्कवीक में फलती-फूलती हूं और बर्नआउट मेरा नाश्ता है."

 

एक अन्य यूजर ने चुटकी ली, "उम्मीदवार कतार में खड़े होंगे." दूसरे ने जोड़ा, "अगर इसे 130 घंटे और बिना सैलरी कर दें, तो मैं दिलचस्पी लूंगा."

Advertisement

बता दें कि एल एंड टी के चेयरमैन सुब्रह्मण्यन ने हाल ही में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कर्मचारियों से बातचीत में 90 घंटे काम करने की वकालत कर एक नई बहस को जन्म दे दिया है. एक वायरल वीडियो में वह इस बात पर नाराजगी जाहिर करते नजर आ रहे हैं कि एलएंडटी के कर्मचारियों को रविवार को काम करने की जरूरत क्यों महसूस नहीं होती. उनके इस बयान पर सोशल मीडिया पर जमकर चर्चा हो रही है, और बॉलीवुड से लेकर बिजनेस जगत की तमाम हस्तियों ने उनकी आलोचना की है.

Live TV

Advertisement
Advertisement