सोशल मीडिया पर भगवान श्री राम की AI (आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस) से बनाई गई तस्वीरें काफी वायरल हो रही हैं. ऐसा कहा जा रहा है कि जब भगवान राम 21 साल के थे, तब वो ऐसे दिखते थे. एक भगवान की नॉर्मल तस्वीर है, जबकि एक अन्य तस्वीर में वो मुस्कुराते हुए नजर आ रहे हैं. ये दोनों ही तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी पसंद की जा रही हैं.
तस्वीर शेयर करते हुए ज्यादातर लोग कैप्शन में लिख रहे हैं कि वाल्मीकि रामायण, रामचरितमानस सहित तमाम ग्रंथों में दिए गए विवरणों के अनुसार यह भगवान श्री रामचंद्र जी की AI जनरेटेड फोटो है. वह 21 साल की उम्र में ऐसे दिखा करते थे.
AI generated image of Prabhu Shri Ram, when he was 21-year-old.🙏🙏🙏🙏🙏🥺🥺🥺🥺 #JaiShreeRam pic.twitter.com/zKkhZRK6lq
— Ms.पॉजिटिविटी 🇮🇳 (@No__negativtyxd) April 11, 2023
भगवान राम की मनमोहक तस्वीर देख लोगों का कहना है कि इतना हैंडसम कोई आज तक धरती पर पैदा नहीं हुआ है. एक यूजर ने कहा, 'प्रभु श्री राम की AI जनरेटेड तस्वीर जब वो 21 साल के थे.'
एक अन्य यूजर ने कहा, 'वाल्मीकि रामायण और रामचरितमानस सहित सभी ग्रंथों में दी गई जानकारी के अनुसार, 21 वर्ष की आयु में भगवान श्री राम जी की एक AI निर्मित तस्वीर.' तीसरे यूजर ने यही बात दोहराते हुए अपने कमेंट में लिखा, 'धरती ग्रह पर आज तक भगवान श्री राम जितना हैंडसम कोई पैदा नहीं हुआ है.'
तस्वीर की तारीफ कर रहे लोग
अभी तक ये मालूम नहीं चल पाया है कि ये वायरल तस्वीर आखिर किसने बनाई है. लेकिन इसे देखते ही हर कोई तारीफ कर रहा है. एक और यूजर का कहना है, 'डिजिटल युग का बेहतरीन चमत्कार, वाल्मीकि रामायण, रामचरितमानस सहित तमाम ग्रंथों में दिए विवरणों के अनुसार भगवान श्री रामचंद्र जी की AI जनरेटेड फोटो, जब वो 21 वर्ष के थे. जय श्री राम.'
वाल्मीकि रामायण, रामचरितमानस सहित तमाम ग्रंथों में दिये विवरणों के अनुसार, भगवान श्री रामचंद्र जी की AI जनरेटेड फोटो, जब वो 21 वर्ष के थे…
— Dr. Jitendra Nagar (@NagarJitendra) April 10, 2023
No one ever born on planet earth as handsome as Bhagwan Shri Ram.
जयश्रीराम🚩#SupremeGod pic.twitter.com/heEChvVk40
From Balmiki ramayan, ramcharit manash, and other sacred text description AI generated face of bhagwan shree ram when he was 21 yrs old.
— Gaudiya Kanya🇮🇳 (@SantaniPrashemi) April 10, 2023
It is said bhagwan ram was अक्षत युवान never ageing..🙏🙏❤
जय श्री राम pic.twitter.com/05AwBsf4oE
बता दें, कुछ जगहों की भी AI जनरेटेड तस्वीरें सामने आई हैं. ताजमहल के निर्माण से जुड़ी तस्वीरें भी वायरल हो रही हैं. जिसमें ताजमहल का ढांचा और उसके सामने मजदूर काम करते हुए दिखाई दे रहे हैं.