scorecardresearch
 

बरगद के पेड़ पर द‍िखी भगवान गणेश की आकृति, चमत्कार समझ भक्त कर रहे पूजा

ब‍िहार से एक हैरान कर देने वाली खबर आई है जहां भक्तों का मानना है क‍ि बरगद के पेड़ में भगवान गणेश की आकृत‍ि उभर आई है ज‍िसके दर्शन करने के ल‍िए लोगों की भीड़ जमा हो गई.

Advertisement
X
बरगद के पेड़ में द‍िखी भगवान गणेश की आकृत‍ि.
बरगद के पेड़ में द‍िखी भगवान गणेश की आकृत‍ि.
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 50 साल पुराने बरगद के पेड़ की जड़ देख चौंके लोग
  • जड़ के पास द‍िखी भगवान गणेश जैसी आकृत‍ि
  • भक्त मान रहे चमत्कार, कर रहे पूजा पाठ

ब‍िहार के एक गांव में बरगद के पेड़ पर भगवान गणेश के आकृति निकलने के बाद देखने के लिये लोगों की भीड़ लगी रही. रव‍िवार देर शाम से ही आस्था के चलते वहां पूजापाठ शुरू क‍िया गया. 

Advertisement

ब‍िहार के मुंगेर ज‍िले में बड़ी हाट के निकट एक बड़े बरगद के पेड़ में अचानक से भगवान गणेश के आकार की एक आकृति उत्पन्न हो गयी है. लोगों का कहना है कि साक्षात भगवान गणेश की उत्पत्ति हुई है और उन्होंने हम सभी को दर्शन दिया है.

यह घटना देर शाम अंधेरे होने के बाद की है जहां स्थानीय ग्रामीणों ने इसे देखा.जिसके बाद शोर शराबा मचाने पर लोगों की भीड़ लगने लगी. वहीं महिलाएं और पुरुषों की सैकड़ों की संख्या में भीड़ उमड़ पड़ी और लोग इसे चमत्कार का नाम देने लगे हैं. वहीं कई भक्तों ने वहां पर पूजा अर्चना शुरू कर दी. 

भक्त मान रहे चमत्कार.
भक्त मान रहे चमत्कार.

इस घटना के बाद पूरे क्षेत्र में यह बात तेजी से सोशल मीडिया और लोगों के माध्यम से फैल गयी है जो लोगों के लिए ध्यान का केंद्र बन चुका है. इस बात की सूचना पूरे गांव में फैल गई और लोग रात होने के बावजूद भी इस आकृति के दर्शन करने आ रहे हैं.  

Advertisement

इस आकृति को देखने पहुंचे लोगों ने बताया क‍ि ये बरगद का पेड़ लगभग पचास वर्ष पुराना है. हर दिन लोग यहां आकर बैठते हैं और इसी क्रम में रव‍िवार शाम अचानक से इस पेड़ की जड़ के समीप गणेश भगवान की प्रतिमा बन गई. 

इनपुट- मुंगेर से गोब‍िंद कुमार की र‍िपोर्ट 

 

Advertisement
Advertisement