scorecardresearch
 

28 साल पहले 116 करोड़ की लॉटरी जीता था शख्स, अब बेच रहा खिड़कियां, बताया पैसे का क्या हुआ

एक मामूली सी जिंदगी जीने वाले इस शख्स की किस्मत उस वक्त बदल गई थी, जब उसने करोड़ों रुपये लॉटरी में जीते. अब वो एक बार फिर काम पर लौट आया है.

Advertisement
X
लॉटरी जीतने के बाद खिड़कियां बेच रहा शख्स (प्रतीकात्मक तस्वीर- Pexels)
लॉटरी जीतने के बाद खिड़कियां बेच रहा शख्स (प्रतीकात्मक तस्वीर- Pexels)

एक शख्स ने नेशनल लॉटरी में 11 मिलियन यूरो (करीब 116 करोड़ रुपये) जीते थे. इस जीत के दशकों बाद उसने अपनी पहले जैसी वर्किंग लाइफ में वापसी कर ली है. 61 साल के मार्क गार्डिनर और उनके बिजनेस पार्टनर पॉल मैडिसन ने 1995 में 22 मिलियन यूरो जीते थे. इससे दोनों की ही जिंदगी पूरी तरह बदल गई. मार्क ब्रिटेन के रहने वाले हैं. उन्होंने कई गलत जगहों पर पैसा निवेश कर दिया था. जिससे उनके करोड़ों रुपये बर्बाद हो गए. उनकी चौथी पत्नी ब्रेंडा ने भी गलत जगह पर पैसा निवेश कर दिया था.   

Advertisement

मार्क ने अपना कुछ पैसा सही जगह पर भी लगाया. उन्होंने यूनाइटेड फुटबॉल क्लब में निवेश किया. साथ ही अपनी कंपनी क्रॉफ्ट ग्लास में 2 मिलियन यूरो निवेश किए. अब वो इस कंपनी को चला रहे हैं. उन्होंने कहा है, 'मुझे गलत न समझें लेकिन अगर मैं वो लॉटरी तब न जीतकर अब 61 साल की उम्र में जीतता, तो बहुत सारी अलग चीजें कर चुका होता. मैं काम करना बंद कर देता. मैंने कंपनी में पैसा निवेश करने का फैसला लिया था. मैं ये देखना चाहता था कि क्या मेरे पास इसे आगे ले जाने की क्षमता, कौशल और ज्ञान है. यह एक परीक्षा की तरह था और मैं पास हो गया हूं. मुझे इस बात की चिंता नहीं है कि अगर मैं एक दिन की छुट्टी लूंगा तो मैं अपने कर्मचारियों को वेतन नहीं दे पाऊंगा.'

Advertisement

अपने पार्टनर के बारे में क्या बोले?

मार्क अब भी फुटबॉल से जुड़े हैं. उनका हास्टिंग में लोकल क्लब है. उन्होंने बार्बाडोस में एक घर भी खरीद लिया है. उनका सारा पैसा बेकार नहीं हुआ है, कुछ निवेश फायदे का सौदा साबित हुआ. वो अब भी हर हफ्ते लॉटरी खेलते हैं. उसी नंबर का इस्तेमाल करते हैं, जिससे 1995 में जीता हासिल की थी. उन्होंने अपने पार्टनर पॉल के बारे में कहा कि वो स्कॉटलैंड में रहते हैं. उन्हें नहीं पता कि पॉल ने जीत की रकम का क्या किया है. ये साफ नहीं है कि दोनों अब भी एक दूसरे के संपर्क में हैं या नहीं.

Lottery: जिस मैसेज को मजाक समझ रहा था, उसी ने बना दिया लखपति

Advertisement
Advertisement