scorecardresearch
 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मजाक पर हंस पड़े जापानी PM शिंजो आबे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जापान यात्रा में सिर्फ भाषण और बैठकें ही नहीं हैं, इसमें हास-परिहास के कुछ हल्के पल भी शामिल हैं. रविवार सुबह प्रधानमंत्री जब तोजी मंदिर पहुंचे, तो वहां कुछ ऐसा हुआ कि वह और जापानी पीएम शिंजो आबे दोनों खिलखिलाकर हंस पड़े.

Advertisement
X
Pm Modi with Shinzo Abe
Pm Modi with Shinzo Abe

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जापान यात्रा में सिर्फ भाषण और बैठकें ही नहीं हैं, इसमें हास-परिहास के कुछ हल्के पल भी शामिल हैं. रविवार सुबह प्रधानमंत्री जब तोजी मंदिर पहुंचे, तो वहां कुछ ऐसा हुआ कि वह और जापानी पीएम शिंजो आबे दोनों खिलखिलाकर हंस पड़े.

Advertisement

इस हंसी के पीछे था भगवान बुद्ध की प्रतिमा के साथ लगा कमल का एक फूल. दरअसल जापानी पीएम शिंजो आबे मोदी को बुद्ध की प्रतिमा के साथ लगे कमल के फूल के महत्व के बारे में बताना चाहते थे.

उन्होंने इसका ब्यौरा देना शुरू किया, लेकिन बीच में ही मुस्कुराते हुए मोदी ने कहा कि वह इसके बारे में जानते हैं. उन्होंने कहा, 'मैं इसका महत्व जानता हूं. ये मेरी पार्टी (बीजेपी) का चुनाव चिह्न है.' इसके बाद दोनों प्रधानमंत्री ठहाका मारकर हंस पड़े.

Advertisement
Advertisement