बीते शनिवार हमास के अचानक हमले ने पूरे इजरायल को झंकझोर कर रख दिया है. हालांकि अब बदला लेने पर उतारू इजरायल की ओर से लगातार हो रही बमबारी के चलते 20 लाख की आबादी वाला गाजा इमारतों के कब्रिस्तान में बदला हुआ नजर आने लगा है. हर तरफ सिर्फ मलबा और धुआं नजर आ रहा है.
युद्ध में जाने से पहले शादी
हमास के हमले के बाद युद्ध के हालात बनते ही इजरायल ने आनन फानन में अपनी सेना को बुलाया, जिसमें छुट्टी पर गए सैनिकों को भी लौटने का आदेश हुआ. यहां ड्यूटी के लिए बुलाए गए हजारों इजरायली सैन्य आरक्षकों में उरी मिंटज़र और एलिनोर योसेफ़िन भी शामिल थे, जिन्होंने अपनी-अपनी यूनिट को रिपोर्ट करने से पहले रविवार रात बड़ा फैसला लिया. दोनों ने पोस्टिंग पर जाने से ठीक पहले घर पर पहुंचकर रातो रात शादी रचा ली.
एलिनोर योसेफिन और उरी मिंटजर थाईलैंड में थे जब उन्हें शनिवार की सुबह अचानक हुए हमले के बाद आपातकालीन रिजर्व ड्यूटी के लिए बुलाया गया था. शादी के दोनों के फैसले से लगा कि मानो उन्होंने सोच लिया हो कि युद्ध से जिंदा नहीं भी लौटे को एक दूजे के होकर मरेंगे.
'शादी तो हमें करनी थी'
मिंटज़र ने कहा, "मैंने इस पल के बारे में हज़ारों बार सोचा है, लेकिन मैंने कभी ऐसी जल्दबाजी की शादी की कल्पना नहीं की थी. लेकिन शादी तो हमें करनी थी. इस जोड़े ने मध्य इज़राइल के शोहम में एक पारंपरिक विवाह समारोह के तहत केवल अपने माता-पिता और कुछ दोस्तों की उपस्थिति में शादी रचाई. मिंटज़र ने आगे कहा- हम सुरक्षित लौटने पर बड़ी पार्टी का आयोजन करेंगे.
ड्यूटी पर बुलाए गए 3 लाख रिजर्विस्ट
इजराइली रक्षा बलों के प्रवक्ता रियर एडमिरल डेनियल हगारी ने सोमवार को कहा कि 300,000 रिजर्विस्टों को ड्यूटी के लिए तैनात किया गया है. हगारी ने कहा, "आईडीएफ ने इतनी जल्दी इतने सारे रिजर्विस्ट कभी नहीं जुटाए - 48 घंटों में 300,000 रिजर्विस्ट सही जगह पहुंच गए."
'जिस घर के लिए वह लड़ रहे हैं वह ...'
शादी में उपस्थित रहे रब्बी डेविड स्टैव ने कहा, "ऐसा हर दिन नहीं होता कि कोई जोड़ा युद्ध पर जाने से पहले शादी करे और यह शादी इस जोड़े के रिश्ते में मजबूती का सबूत है और उनके प्रति प्रेम का प्रदर्शन है।" रब्बी ने आगे कहा, "हमारी सच्ची प्रार्थना यह है कि जिस देश और घर के लिए वह लड़ रहे हैं वह सालों तक उनका रहे। और भले ही यह एक बहुत छोटी शादी थी, लेकिन हम आशा करते हैं कि जब वे दोनों सुरक्षित लौट आएं तो हम शादी की बड़ी पार्टी रखें.
1000 से अधिक इजरायलियों की मौत
बता दें कि इस जंग में मंगलवार तक मारे गए इजराइलियों की संख्या 1,000 से अधिक हो गई, जबकि 2,400 से अधिक घायल हो गए हैं और हमास द्वारा कम से कम 150 लोगों के अपहरण की पुष्टि की गई है। जैसे ही इज़राइल ने गाजा पट्टी में हमास के खिलाफ जवाबी हमला करना शुरू किया, हमास ने बंधकों को मारने की धमकी दी है.