scorecardresearch
 

44 साल की निकली गर्लफ्रेंड, बनने वाली है दादी, शख्स हैरान

प्यार में धोखा खाने वाले इस शख्स का कहना है कि उससे महिला ने पैसे भी लूटे हैं. उसने कहा कि उसकी गर्लफ्रेंड ने अपनी उम्र 30 साल बताई थी लेकिन वो 44 साल की है. इससे भी बड़ी हैरानी वाली बात ये है कि वो जल्द ही दादी बनने वाली है. ये मामला चीन के हेनान प्रांत का है.

Advertisement
X
गर्लफ्रेंड ने अपनी असल उम्र छिपाई (प्रतीकात्मक तस्वीर- Pexels)
गर्लफ्रेंड ने अपनी असल उम्र छिपाई (प्रतीकात्मक तस्वीर- Pexels)

मेकअप क्या नहीं कर सकता. इसका एक जीता जागता उदाहरण चीन से सामने आया है. यहां एक शख्स को प्यार में धोखा मिला है. 31 साल के इस शख्स का नाम गुओ है और यह चीन के सेंट्रल हेनान प्रांत का रहने वाला है. गुओ का दावा है कि उनके साथ एक महिला ने धोखा किया है. महिला ने अपनी उम्र 30 साल बताई थी लेकिन वो 44 साल की है. इससे भी बड़ी हैरानी वाली बात ये है कि महिला जल्द ही दादी बनने वाली है. ये मामला इस वक्त चीन की सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. 

Advertisement

साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार, दोनों की मुलाकात बीते साल अक्टूबर महीने में हुई थी. तब महिला ने अपनी जन्म तिथि 1992 बताई थी. गुओ ने कहा कि लंबा समय साथ बिताने के बाद वह महिला के प्यार में पड़ गए. वह उसे अपने परिवार से मिलाने तक लेकर आए, जहां वो दो हफ्तों तक रही. गुओ ने कहा, 'मुझे लगा कि मेरी शादी पक्की हो ही गई है. मेरा मानना था कि मुझे अपनी जीवन साथी मिल गई है और मैं अपनी बाकी की जिंदगी उसके साथ बिताना चाहता था.' हालांकि जब एक फोन कॉल आया, तब गुओ के सपने चूर-चूर हो गए.

एक फोन कॉल ने खोले राज

मेकअप से लगती थी काफी यंग (तस्वीर- सोशल मीडिया)

गुओ को उनकी मां ने बीते साल 9 दिसंबर को फोन करके उनकी गर्लफ्रेंड की सच्चाई बताई, जिसे सुनते ही उनके पैरों तले जमीन खिसक गई. इसके बाद उन्होंने तुरंत रिश्ता खत्म कर दिया. गुओ ने बताया, 'मेरी मां ने उसकी असल उम्र बताई और कहा कि महिला का एक बेटा और एक बेटी है. उसके बेटे की दो साल पहले शादी हुई थी, जिसकी पत्नी जल्द ही बच्चे को जन्म देने वाली है. आप देख सकते हैं, जो महिला दादी बनने वाली है, वो मेरे साथ रिलेशनशिप में है.

Advertisement

गुओ ने कहा- इसका मतलब है कि मुझे मेरी उम्र में दादा बनने के लिए मजबूर किया जा रहा था. ये कितना शर्मनाक है. मुझे लगता है कि मैं अपने गांव वालों को मुंह दिखाने के लायक नहीं रहा क्योंकि वो सभी इस धोखे के बारे में जानते हैं.' 

गुओ ने कहा कि उनकी गर्लफ्रेंड दिखने में युवा लगती है और कपड़े भी उसी तरह के पहनती है. जब वो मेकअप करती है तो कोई उसकी असल उम्र नहीं बता सकता. उन्होंने बताया कि उनकी मां ने महिला से बात की थी और उसके घर के बारे में पूछा. वह जिस कम्युनिटी में रहती है वहां मां का रिश्तेदार भी रहता है जिसने गर्लफ्रेंड के बारे में जानकारी जुटाई.

गुओ ने कहा कि उन्हें न केवल प्यार में धोखा मिला है, बल्कि 1.21 लाख रुपये भी लूटे गए हैं. वो अलग-अलग बहानों से पैसे मांगा करती थी. जब उन्होंने पुलिस से पूछा तो पता चला कि महिला की जन्म तिथि 1978 है. हालांकि पुलिस ने आरोपी महिला के खिलाफ कोई कार्रवाई की है या नहीं, इसकी जानकारी अभी सामने नहीं आई है.

गर्लफ्रेंड के साथ पति कर रहा था शॉपिंग, फिर

Advertisement
Advertisement