फेसबुक पर शुरू हुई प्रेम कहानी के चलते एक जोड़े ने एक सप्ताह में ही शादी रचा ली और फिर बहुत जल्द उनका तलाक भी हो गया.
इस जोड़े ने बीते शुक्रवार को जिले के श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र के एक मंदिर में शादी की. इसके बाद शनिवार को बीकानेर के एक होटल में हनीमून के दौरान इनका झगड़ा हो गया और रविवार को श्रीडूंगरगढ़ पुलिस थाने पहुंचकर आपसी समझौते के बाद तलाक को राजी हो गए.
पुलिस सूत्रों के अनुसार बीकानेर निवासी युवती तथा श्रीडूंगरगढ़ के 30 वर्षीय शंकरलाल ने फेसबुक पर दोस्ती के बाद परिजनों की मौजूदगी में एक मंदिर में शादी कर ली.
सूत्रों के अनुसार शंकर और युवती का विवाह बंधन विवाद के चलते 48 घंटे में ही टूट गया. दोनों ने पुलिस की मौजूदगी में एक दूसरे से तलाक ले लिया.
पुलिस सूत्रों ने बताया कि विवाद के दौरान जानकारी मिली कि युवती पहले से ही तलाकशुदा है और शंकर की पहली पत्नी की मौत हो चुकी है.