scorecardresearch
 

Love Story: 3ft की महिला ने 6ft के शख्स से रचाई शादी, अब इस बात से लग रहा डर

Couples with Big Height Differences: इस 3 फीट की हाइट वाली महिला ने कहा कि उसकी शादी 6 फीट के शख्स के साथ हुई है. उसने अपने जीवन के सबसे बड़े डर के बारे में बताया.

Advertisement
X
महिला ने बताया किस बात का सता रहा डर (तस्वीर- फेसबुक)
महिला ने बताया किस बात का सता रहा डर (तस्वीर- फेसबुक)

'हर किसी को नहीं मिलता यहां प्यार जिंदगी में...' गाने की ये लिरिक्स आपने जरूर सुनी होंगी. कुछ लोग ही ऐसे होते हैं, जिन्हें सच्चा प्यार मिल पाता है. ऐसा ही इस महिला के साथ भी हुआ. लेकिन आगे की राह उतनी भी आसान नहीं रही. उसने अपनी कहानी बताते हुए कहा कि वो 34 साल की है. लंबाई 3 फीट है. उसे उम्मीद नहीं थी कि कभी प्यार मिल भी पाएगा लेकिन मिला. उसे 6 फीट की हाइट वाले शख्स से प्यार हो गया. दोनों ने एक दूसरे से शादी भी कर ली.

Advertisement

द सन की रिपोर्ट के अनुसार, 34 साल की येसी लैनेज अपने 36 साल के पति ब्रायन से 3 फीट छोटी हैं. येसी का कहना है कि उनकी जिंदगी में सब अच्छ हो रहा है लेकिन उन्हें अब डर है कि उनकी सास इस शादी को स्वीकार नहीं करेंगीं.

उन्होंने कहा कि वैसे तो किसी शख्स के प्यार में पड़ी हर लड़की को सास द्वारा रिश्ते की मंजूरी मिलने को लेकर डर लगा रहता है लेकिन मेरे मामले में बात ज्यादा उलझी हुई है. येसी डायस्ट्रोफिक डिसप्लेसिया से पीड़ित हैं, जो दस लाख लोगों में से एक को प्रभावित करती है. उन्हें रोजमर्रा के कामों में व्हीलचेयर का इस्तेमाल भी करना पड़ता है.

ऑनलाइन मिले थे येसी और ब्रायन (तस्वीर- फेसबुक)
ऑनलाइन मिले थे येसी और ब्रायन (तस्वीर- फेसबुक)

उनका कहना है कि मैं इस बात को जानती हूं कि पैरेंट्स को मनाने में वक्त लगेगा. लेकिन ब्रायन की मां के साथ मसला थोड़ा पेचीदा है. वो कहती हैं, 'जब मैं उनसे मिली, मैं कह सकती थी कि वो चिंता में थीं.'

Advertisement

उन्होंने ब्रायन से पूछा कि क्या तुम वकाई में इसके साथ रहना चाहते हो. इसके बाद येसी और उनके पति ने छह महीने तक उनसे बात नहीं की. येसी की सास को लगता है कि वो पूरी तरह उनके बेटे ब्रायन पर डिपेंडेंट हो जाएंगी. वो एक तरह से केयर टेकर बनकर रह जाएगा.
 
हालांकि अमेरिका के कैलिफोर्निया में रहने वाले इस कपल की स्थिति ऐसी नहीं है. येसी कहती हैं कि वो भी बाकी कपल के जैसे ही हैं. वो खुद कार चलाती हैं और एक थैरापिस्ट के तौर पर काम करती हैं.

कपल की मुलाकात ऑनलाइन हुई थी. वो 2018 में अपनी पहली डेट पर गए. इन्होंने सितंबर 2021 में बाहामास में बीच पर शादी रचाई. लेकिन ब्रायन की मां इस शादी से खुश नहीं हैं. शादी के बाद से रिश्ता बिगड़ गया है. येसी का कहना है कि हाइट को लेकर उन्हें बचपन से ही लोगों के ताने सुनने पड़े हैं. लेकिन अब उन्हें अपने पति का पूरा सपोर्ट मिल रहा है.

Live TV

Advertisement
Advertisement