scorecardresearch
 

बेहद रोमांटिक... चंडीगढ़ की 40 साल की महिला की प्रेम कहानी हुई वायरल

नताशा तब 16 साल की थी जब उसकी मुलाकात स्‍कूल इवेंट में एक लड़के से हुई. पहली मुलाकात में ही दोनों एक दूसरे को पसंद करने लगे थे. लेकिन फिर 21 सालों के बाद डेटिंग ऐप Bumble पर मिले. 3 साल तक एक दूसरे को डेट किया, फिर बीते 7 अगस्‍त को दोनों ने सगाई कर ली. अगले साल फरवरी में चंडीगढ़ में दोनों शादी करेंगे.

Advertisement
X
नताशा ने अपनी अनूठी लव स्‍टोरी ट्विटर पर बयां की है (Photo Credit: Natasha)
नताशा ने अपनी अनूठी लव स्‍टोरी ट्विटर पर बयां की है (Photo Credit: Natasha)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 1998 में हुई थी पहली मुलाकात
  • 2019 में डेटिंग ऐप पर मिले
  • 2023 फरवरी में होगी दोनों की शादी

चंड़ीगढ़ में रहने वाली एक महिला ने अपनी प्रेम कहानी ट्वीट की. महिला ने बताया कि 24 साल पहले एक लड़के से उनकी मुलाकात हुई थी. तब वह 16 साल की थी. पहली नजर में देखते ही उन्हें लड़के पर दिल आ गया था. लेकिन करीब 20 साल दोनों नहीं मिले. लेकिन जब मिले तो फिर एक-दूसरे को दोनों पसंद आ गए. दोनों ने सगाई कर ली. उनका यह ट्वीट वायरल हो गया है.

Advertisement

दोनों पहली और आखिरी बार बचपन में स्‍कूल इवेंट के दौरान 1998 में चंडीगढ़ में मिले थे. पहली मुलाकात में नताशा अपना दिल उस लड़के को दे बैठी थी. लेकिन, फिर दोनों की कभी भी कोई मुलाकात नहीं हुई.

21 साल बीतने के बाद 2019 में दोनों की मुलाकात डेटिंग ऐप Bumble पर हुई. इसके बाद दोनों ने एक दूसरे को तीन साल तक डेट किया और हाल ही में सगाई की. यह कपल अगले साल फरवरी में शादी करने जा रहा है.

नताशा कहती हैं- 24 साल पहले मैं 16 साल की थी. मैं लड़के से स्‍कूल इवेंट में मिली. उसकी लंबाई बहुत ज्‍यादा थी. उसे देखते ही मुझे उस पर क्रश हो गया. वह मेरे पास आया और बात की, उसे भी वही महसूस हुआ जो मुझे हुआ था. लेकिन हम दोनों ही बहुत शर्मीले थे. और कल मेरी उससे सगाई हो गई.'

Advertisement

नताशा से उनकी लव स्‍टोरी को लेकर 'आज तक' ने बात की. नताशा (40) मोहाली में एक कंपनी में डायरेक्‍टर हैं, वहीं उनके 38 साल के मंगेतर चंडीगढ़ में सरकारी महकमे में कार्यरत हैं. नताशा ने बताया कि साल 1998 की पहली मुलाकात के बाद 2019 में बंबल पर 'हाय हेलो' हुई. 21 सालों के दौरान कभी कोई बात नहीं हुई थी. वह लड़का भी विदेश चला गया था. 

'बंबल' पर नताशा ने उस लड़के को मैसेज भेजा था. उन्‍होंने इस मैसेज में साल 1998 की छोटी मुलाकात का भी जिक्र किया. स्‍कूल इवेंट के बारे में बताया. इसके बाद दोनों मिले और तीन साल डेट करने के बाद 7 अगस्‍त को दोनों की सगाई हो गई.

नताशा ने 'आज तक' को बताया कि अगले साल फरवरी में शादी होगी. शादी चंडीगढ़ में ही होगी. जब दोनों की पहली बार 1998 में मुलाकात हुई तो नताशा चंड़ीगढ़ के कार्मेल कॉन्‍वेंट स्‍कूल में पढ़ रही थीं, वहीं वह लड़का सेंट जोंस स्‍कूल में पढ़ रहा था.

1998 की उस छोटी मुलाकात के बाद दोनों कभी एक दूसरे के टच में नहीं रहे. लेकिन डेटिंग ऐप के कारण कभी 'बचपन का प्‍यार' रहा ये कपल अब एक दूसरे से शादी करने जा रहा है.

नीचे देखें वायरल ट्ववीट

 

Advertisement


 

Advertisement
Advertisement