'न उम्र की सीमा हो, न जन्म का हो बंधन, जब प्यार करे कोई, तो देखे केवल मन...' जगजीत सिंह का ये गाना आपने तमाम बार सुना होगा. लेकिन क्या कभी इसे किसी कहानी में साकार होते देखा है? अगर नहीं, तो आज हम ऐसी प्रेम कहानी आपको बताने जा रहे हैं, जिसमें इस गाने की झलक पल पल दिखाई सुनाई देगी. ये कहानी है फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों की. उनकी पत्नी ने अपनी प्रेम कहानी के बारे में बताया है. उन्होंने बताया कि कैसे डेटिंग के शुरुआती दिनों में वो अपने भविष्य को लेकर चिंतित रहती थीं. उन्हें इस बात का भी डर था कि कहीं स्कूल से निकलने के बाद मैक्रों अपनी उम्र की किसी लड़की को तो दिल नहीं दे बैठेंगे.
ब्रिगेटी मैक्रों ने आउटलेट पैरिस मैच को दिए एक इंटरव्यू में कहा, 'मेरा दिमाग खराब हो रहा था, मेरे लिए, इतनी कम उम्र के लड़के के साथ रिश्ते में आना गंभीर बात थी. इमैनुएल को पैरिस जाना था. मैंने खुद से कहा कि उन्हें अपनी उम्र के किसी शख्स से प्यार हो जाएगा. लेकिन ये कभी नहीं हुआ.' कपल की उम्र में बड़ा फासला है. ब्रिगेटी 70 साल की हैं और इमैनुएल 45 साल के. ब्रिगेटी उम्र में मैक्रों से 25 साल बड़ी हैं. अपने रिश्ते को लेकर ब्रिगेटी ने कहा था, 'आपके जीवन में ऐसा समय आता है, जब आपको जरूरी ऑप्शन चुनने की आवश्यकता होती है.'
ब्रिगेटी ने एले नाम के एक अन्य आउटलेट से कहा, 'बेशक, हमने साथ में ब्रेकफास्ट किया, मैंने और मेरी झुर्रियों ने. वो अपने यौवन में था. अगर मैं उस ऑप्शन को नहीं चुनती, तो मैं अपने जीवन में चूक गई होती. मैं अपने बच्चों के साथ काफी खुश थी लेकिन मुझे लगा कि पूरी तरह खुश रहने के लिए मुझे इस प्यार को जीना होगा.'
कपल की पहली मुलाकात उस वक्त हुई जब ब्रिगेटी कैथोलिक प्रोवीडेंस स्कूल में ड्रामा क्लास ले रही थीं. उनकी बेटी राष्ट्रपति मैक्रों की क्लासमेट थी. ब्रिगेटी के इंटरव्यू को यूके डेली टेलीग्राफ ने ट्रांसलेट किया है. इसमें बताया गया है कि ब्रिगेटी को अपनी और इमैनुएल की उम्र में बड़े फासले के कारण काफी चिंता हुआ करती थी. जब इनके प्यार के बारे में दुनिया को पता चला तो इसे स्कैंडल का नाम दिया गया. लोगों ने कहा कि एक 40 साल की महिला महज 15 साल के लड़के के साथ रिलेशनशिप में है.
फ्रांस में सहमति की उम्र 15 साल है. इसमें रेप और यौन शोषण के मामले शामिल नहीं हैं. इमैनुएल के माता पिता ने उन्हें आगे की पढ़ाई के लिए पेरिस के बोर्डिंग स्कूल भेज दिया था. लेकिन इससे भी उनका और ब्रिगेटी का रिश्ता नहीं बिगड़ा. उनके पैरिस छोड़ने के बाद ब्रिगेटी ने ड्रामा क्लास लेना बंद कर दिया. वो लैटिन क्लास लेने लगीं. वो शादीशुदा थीं लेकिन पति से अलग रह रही थीं. उन्होंने इमैनुएल से शादी करने से पहले उसे तलाक दे दिया. लेकिन वो अब भी चिंता में थीं कि इस नए रिश्ते से उनके बच्चों पर क्या असर होगा. जो कि इमैनुएल की ही उम्र के हैं.
ब्रिगेटी ने शादी के लिए दस साल तक इंतजार किया, ताकि इससे परिवार को किसी तरह की दिक्कत न आए. ब्रिगेटी ने कहा, 'मैंने समय लिया ताकि मैं उनका जीवन बर्बाद न कर दूं. 10 साल तक ऐसा किया, ताकि सब पटरी पर आ जाए. आप कल्पना कर सकते हैं कि उन्हें क्या कुछ सुनना पड़ रहा था लेकिन मैं अपने जीवन को खोना नहीं चाहती थी.'
कपल ने 2007 में शादी की, उस वक्त इमैनुएल 29 साल के थे. उन्होंने अपने तीन सौतेले बच्चों से कहा, 'हमें स्वीकार करने के लिए शुक्रिया, जो बिल्कुल भी एक सामान्य कपल नहीं है.' उन्होंने 39 साल की उम्र में चुनाव में जीत दर्ज की. वो देश में सबसे कम उम्र में राष्ट्रपति बनने वाले शख्स हैं.