scorecardresearch
 

Love Story: दो शादीशुदा महिलाओं को हुआ प्यार, अपने बच्चों के स्कूल में मिलीं, बताया पति का रिएक्शन

इस महिला ने बताया है कि इसे बच्चों के स्कूल गेट पर एक अन्य महिला मिली, और दोनों को प्यार हो गया. फिर ये बात उसने अपने पति को बताई. अब उसने अपनी अनोखी लव स्टोरी बताई है.

Advertisement
X
दो शादीशुदा महिलाओं को हुआ प्यार (प्रतीकात्मक तस्वीर- Pexels)
दो शादीशुदा महिलाओं को हुआ प्यार (प्रतीकात्मक तस्वीर- Pexels)

इस महिला ने अपने पति की तारीफ में जो बातें कहीं, वो किसी को भी हैरान कर सकती हैं. उसने बताया कि वो किसी और शादीशुदा महिला को दिल दे बैठी और इस नए रिश्ते में पति ने पूरा साथ दिया. ये महिला दो बच्चों की मां है. महिला का नाम लिहा हैमिल्टन है. वो जर्मनी के बर्लिन में रहती हैं. जिस महिला से उन्हें प्यार हुआ, उसके भी बच्चे हैं. 

Advertisement

डेली मेल की रिपोर्ट के अनुसार, उन्होंने बताया कि वो अपने पति से पहली बार न्यूजीलैंड की यूनिवर्सिटी में मिली थीं. दोनों एक रिलेशनशिप में थे, लेकिन साथ में ही दूसरों लोगों के साथ भी रिश्ता कायम रखे हुए थे. पति की नौकरी के बाद लिहा को जर्मनी आना पड़ा. उन्होंने बताया है कि इस दौरान उन्हें किंडरगार्डर स्कूल के गेट पर एक अन्य महिला से प्यार हो गया. इस दौरान पति ने कुछ नहीं कहा. बल्कि वो पूरा साथ देते रहे. 

कैसे हुई दोनों महिलाओं की मुलाकात?

वो बताती हैं, 'मैं अपने बच्चों को किंडरगार्डन स्कूल में एक अन्य शादीशुदा महिला से मिली थी. उसके साथ शाम के वक्त घूमने जाने लगी. वो और मैं जल्द ही करीबी दोस्त बन गए. हम दोनों ही काफी अजीब, रोमांच पसंद करने वाले और मौज मस्ती करने वाले लोग हैं.' 

Advertisement

पति का रिएक्शन क्या था?

लिहा ने बताया कि वो महिला उनकी तारीफ करती थी. कभी फिटनेस की तारीफ करती, तो कभी आंखों को खूबसूरत बताती. एक लेखिका और संपादक के तौर पर काम करने वाली लिहा का कहना है, 'मुझे इस बारे में कुछ नहीं पता था कि अगर मैं उस महिला से जुड़ती हूं तो क्या मेरे पति मेरा साथ देंगे. सिर्फ मिलने देने के लिए नहीं बल्कि वास्तवित रिश्ते के मामले में. जब पति से इस बारे में पूछा तो उनका जवाब था- क्यों नहीं?' 

घूमने फिरने लगीं दोनों महिलाएं

बस इसके बाद लिहा और उनकी नई प्रेमिका साथ में घूमने फिरने लगीं. उन्होंने एक दूसरे को डेट करना शुरू कर दिया. इन्होंने अपने बच्चों और पतियों को भी पार्टियों में बुलाया. लिहा इस महिला के साथ रिश्ते में दो साल तक रहीं. 

उन्होंने बताया, 'मेरी गर्लफ्रेंड और मैं काफी भावुक हैं और धीरे धीरे अलग हो गए.' लिहा ने बताया कि रिश्ते के टूटने के बाद वो कई महीनों तक हर दिन रोती थीं. लेकिन तब भी पति ने साथ दिया. वो हर बात सुनते थे, गले लगाते और घर के साथ साथ बच्चों का भी ख्याल रखते थे. दोनों की शादी को 12 साल हुए हैं. लिहा अब अपनी पूर्व गर्लफ्रेंड की दोस्त हैं.

Advertisement

क्या भारत में समलैंगिक शादी को मिलेगी कानूनी मान्यता?

Advertisement
Advertisement