ट्रक का फ्यूल कम होने और 8 करोड़ रुपए की लॉटरी जीतने में क्या कोई संबंध हो सकता है? एकबारगी को आप कहेंगे- 'नहीं'. लेकिन, 8 करोड़ रुपए की लॉटरी जीतने वाली महिला ने ट्रक में फ्यूल कम होने की घटना को ही खुद के विजेता बनने का श्रेय दिया.
अमेरिका के नॉर्थ कैरोलिना में रहने वाली लॉरा कीन ने बताया कि क्रिसमस को देखते हुए वह अपने बॉयफ्रेंड के साथ ट्रक से शॉपिंग के लिए गई थीं. इसी दौरान ट्रक में फ्यूल की मात्रा बताने वाली लाइट ने इंगित किया कि तेल कम है.
इसके बाद लॉरा ने नॉर्थ कैरोलिना के कर्नर्सविले में मौजूद 7-इलेवन गैस स्टेशन पर ट्रक रोका. जब लॉरा ट्रक का टैंक फुल करवा रही थीं, इसी दौरान उन्होंने '$30 Millionaire Maker scratch-off ticket' लॉटरी का टिकट खरीदा. इसके चंद मिनट बाद लॉरा को पता चला कि वह इस लॉटरी के टिकट से 8 करोड़ रुपए से ज्यादा की राशि जीत गई हैं.
लॉरा ने जैसे ही लॉटरी की भारी भरकम राशि जीती वह चिल्ला पड़ीं, उनका बॉयफ्रेंड भी खुशी में चिल्लाने लगा. कपल को इस बात पर यकीन नहीं हो पा रहा था कि वह लॉटरी से करोड़ों रुपए की राशि जीत चुके हैं.
लॉरा ने कहा कि उन्हें सबसे ज्यादा आश्चर्य इस बात पर हुआ कि वह किन परिस्थितियों में लॉटरी जीतीं. लॉरा ने कहा उस दिन अगर फ्यूल लाइट कमी की ओर इशारा नहीं करती तो वह शायद कभी भी लॉटरी का टिकट नहीं खरीदतीं.
इससे पहले नॉर्थ कैरोलिना की रहने वाली मारसिया फिने ने भी कुछ इसी अंदाज में लॉटरी की राशि जीती थी. मारसिया फिने एक फूड स्टोर से चिप्स खरीदने गई थीं, लेकिन उन्होंने इस स्टोर से 2 हजार रुपए कीमत का लॉटरी का टिकट खरीदा था. इस टिकट से उन्होंने 57 लाख रुपए की इनामी राशि टैक्स कटने के बाद प्राप्त की थी.