scorecardresearch
 

लापता कुत्ते की पुलिस में लिखाई रिपोर्ट, अखबार में तस्‍वीर छाप किया ईनाम का ऐलान

लापता इंसान, छानबीन करती पुलिस और अखबारों में गुमशुदगी का विज्ञापन तो आपने खूब देखा होगा, लेकिन लखनऊ के अखबार में छपा कुत्ते के गायब होने का एक विज्ञापन इन दिनों चर्चा का कारण बना हुआ है. एक शख्‍स ने अपने कुत्ते के गायब हो जाने पर पुलिस में रिपोर्ट लिखवाई है. अखबारों में विज्ञापन दिया है और ईनाम की घोषणा की है.

Advertisement
X
लखनऊ के अखबार में छपा लापता कुत्ते का विज्ञापन
लखनऊ के अखबार में छपा लापता कुत्ते का विज्ञापन

लापता इंसान, छानबीन करती पुलिस और अखबारों में गुमशुदगी का विज्ञापन तो आपने खूब देखा होगा, लेकिन लखनऊ के अखबार में छपा कुत्ते के गायब होने का एक विज्ञापन इन दिनों चर्चा का कारण बना हुआ है. एक शख्‍स ने अपने कुत्ते के गायब हो जाने पर पुलिस में गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखवाई है. कुत्ते को लेकर अखबारों में विज्ञापन दिया है और घोषणा की है कि कुत्ता ढूंढने वाले को 5000 रुपये का नकद ईनाम दिया जाएगा.

Advertisement

यह दिलचस्‍प मामला लखनऊ के अलीगंज इलाके का है. यहां अमिताभ कौशल नाम के शख्‍स ने अपने घर में तीन कुत्ते मैंगो, क्रेजी और डेजी पाल रखे हैं. अमिताभ के मुताबिक उनके कुत्ते घर के सदस्‍य की तरह हैं. दो दिन पहले उनका एक साल का कुत्ता मैंगो लापता हो गया. काफी खोजबीन के बाद भी जब मैंगो का कहीं अता-पता नहीं चला तो अमिताभ कौशल ने अलीगंज थाने में कुत्ते की गुमशुदगी का मामला दर्ज करवाया और अखबारों में मैंगो की फोटो सहित विज्ञापन दिया.

अखबार के विज्ञापन में साफ-साफ लिखा गया है कि मैंगो की सूचना देने या उसे ढूंढकर घर पहुचाने वाले को 5000 रुपये का नगद ईनाम दिया जाएगा. अमिताभ बिजनेसमैन हैं और उनके परिवार में पत्नी के अलावा दो लड़के भी हैं. अमिताभ की माने तो मैंगो के गायब होने के बाद से परिवार के हर सदस्य का हाल बुरा है. उनके बेटे अर्चित ने मैंगो के जाने के बाद खाना नहीं खाया है तो घर के बाकी कुत्ते भी उदास हो गए हैं.

Advertisement

बहरहाल, मामला रोचक जरूर है, लेकिन परिवार के सदस्‍यों का मानना है कि वह मैंगो को ढूंढने के लिए हर संभव कोशिश करेंगे. उन्‍हें यकीन है कि आज नहीं तो कल मैंगो जरूर मिल जाएगा.

Advertisement
Advertisement