scorecardresearch
 

अपनी ही गलती ने कर दिया मालामाल, शख्स को मिले 1.2 करोड़ रुपये!

शख्‍स ने गलती से एक ही ड्रॉ के तीन लॉटरी टिकट खरीद लिए, लेकिन इन तीन टिकटों ने उसे मालामाल कर दिया. एकबारगी को लगा कि उसके पैसे बर्बाद हो गए हैं. लेकिन तीन टिकटों के दम पर उसने बड़ा जैकपॉट अपने नाम किया. 67 साल के इस शख्स को 1 करोड़ 22 लाख रुपये मिले हैं.

Advertisement
X
लॉटरी के टिकट खरीदकर शख्‍स हो गया मालामाल (प्रतीकात्‍मक फोटो/ गेटी)
लॉटरी के टिकट खरीदकर शख्‍स हो गया मालामाल (प्रतीकात्‍मक फोटो/ गेटी)

किस्‍मत बुलंद हो तो आदमी की जिंदगी कभी भी पलट सकती है. ऐसा ही एक शख्‍स के साथ हुआ. उसने लॉटरी के 2 टिकट पहले ही खरीद लिया था, लेकिन उसे यह बात याद नहीं थी. इसकी वजह से जब वह दुकान पर पहुंचा तो तीसरी बार लॉटरी का टिकट खरीद लिया.

Advertisement

इन सभी लॉटरी के टिकटों ने उसकी किस्‍मत चमका दी. शख्‍स ने 1 करोड़ रुपए से ज्‍यादा की धनराशि अपने नाम की है. किस्‍मत का धनी 67 साल का यह शख्‍स टाउसन, मैरीलैंड (अमेरिका) का रहने वाला है. उसने तीन एक जैसे टिकट खरीद लिए थे. शख्‍स की पत्‍नी को भी इस बात की जानकारी नहीं थी कि पति ने ऐसा किया है.

पहले भी जीत चुका था लॉटरी

तीनों ही टिकट के लिए शख्‍स ने 5-1-3-5-9 नंबर्स का उपयोग किया. लेकिन, इन टिकट ने इस शख्‍स की किस्मत पलटकर रख दी. तीनों ही टिकट से शख्स ने 1 करोड़ 22 लाख से अधिक की धनराशि अपने नाम की है. वैसे, यह पहली बार नहीं है कि जब इस शख्‍स की लॉटरी से किस्‍मत खुली हो. शख्‍स ने बताया कि एक बार उसने अपनी बेटी के जन्‍म के साल 1979 पर दांव लगाया था.

Advertisement

लेकिन, लॉटरी का टिकट देने वाले शख्‍स ने उन्‍हें गलती से 1997 नंबर दे दिया. इस नंबर ने उनको विजेता बनाया था. लॉटरी को जीतने वाले इस शख्‍स ने कहा कि जो भी धनराशि वह जीते हैं, उसे वह अपनी दो बेटियों में आधा-आधा बांट देंगे.

एक ही परिवार के 3 लोगों ने जीते 41-41 लाख

हाल ही में अमेरिका के मैरीलैंड में रहने वाले परिवार के 3 सदस्‍यों ने लॉटरी के ड्रॉ में एक ही तरह के नंबर पर दांव लगाया, इसके बाद प्रत्‍येक सदस्‍य ने 41 लाख रुपए का प्राइज मनी अपने नाम कर लिया.  इस बारे में मैरीलैंड लॉटरी ने बताया कि हैम्‍पस्‍टीड में रहने वाले 61 साल के शख्‍स ने 80 रुपए के लॉटरी टिकट 13 अक्‍टूबर को खरीदा था.

वहीं इस शख्‍स की 28 साल की बेटी, 31 साल के बेटे ने भी पिता की तरह उसी लॉटरी ड्रॉ का टिकट खरीदा. बेटी और बेटे ने टिकट उसी स्‍टोर से लिया जहां से पिता ने इसे खरीदा था. पिता, बेटी और बेटे ने 5-3-8-3-4 नंबर पर दांव लगाया. तीनों की ही किस्‍मत बुलंद रही और सभी ने 41 लाख रुपए की इनामी राशि अपने नाम की.

Kerala: लोन लेकर मलेशिया जाने वाला था ऑटो रिक्शा ड्राइवर, लगी 25 करोड़ रुपये की लॉटरी


 

Advertisement
Advertisement