scorecardresearch
 

2 मंजिला घर, टीवी-फ्रिज और उतरने के लिए स्लाइड, VIDEO में देखें कुत्ते की लग्जरी लाइफ

Dog Luxury House: कुत्ते का लग्जरी घर देखकर हर किसी की आंखें फटी की फटी रह गईं. कपल ने पेट डॉग (Pet Dog) के लिए अपने घर की तरह दो मंज़िला डॉग हाउस बनवाया है.

Advertisement
X
Photo Credit: Instagram
Photo Credit: Instagram
स्टोरी हाइलाइट्स
  • कुत्ते की लग्जरी लाइफ का वीडियो हुआ वायरल
  • कुत्ता 2 मंजिला घर में रहता है
  • मालकिन ने शेयर किया वीडियो

एक महिला टिकटॉकर ने अपने पति के साथ मिलकर पालतू कुत्ते के लिए लग्जरी घर (Dog Luxury House) तैयार किया. महिला ने इसका एक वीडियो अपने अकाउंट पर शेयर किया है. कुत्ते का लग्जरी घर देखकर हर किसी की आंखें फटी की फटी रह गईं. कपल ने पेट डॉग (Pet Dog) के लिए अपने घर की तरह दो मंज़िला डॉग हाउस बनवाया है. तो आइए जानते हैं पूरा किस्सा... 

Advertisement

दरअसल, Chipheregirl नाम के TikTok अकाउंट से कुत्ते के लिए बनाए गए इस अनोखे घर का वीडियो शेयर किया गया है. वीडियो में एक महिला बताती है कि कैसे उन्होंने अपने पालतू कुत्ते के लिए एक डॉग हाउस बनवाया है, जिसमें कुत्ते के लिए सारी सुख-सुविधाएं मौजूद हैं. 

कुत्ते के लिए टीवी, फ्रिज और ना जाने क्या-क्या.. 

इस घर में कुत्ते के लिए पर्सनल टीवी, बेड और यहां तक फ्रिज की भी व्यवस्था है. इतना ही नहीं क्रिसमस को देखते हुए कुत्ते के लिए क्रिसमस ट्री भी सजाकर रखा गया है. घर को बेहद खूबसूरती से डिजाइन किया गया है. दिलचस्प बात ये है कि दो मंजिला बिल्डिंग से उतरने के लिए सीढ़ी की तरह कुत्ते के लिए स्लाइड लगाई गई है.

इस Dog House Video को अब तक TikTok पर 50 मिलियन से अधिक बार देखा जा चुका है. लोग कुत्ते की लग्जरी लाइफस्टाइल देखकर हैरान हैं. यूजर्स वीडियो पर तरह-तरह के कमेंट्स कर रहे हैं.

Advertisement

एक टिकटॉक यूजर ने लिखा- "कुत्ता मुझसे बेहतर तरीके से रहता है और किराया भी नहीं देता है." एक अन्य यूज़र ने लिखा- उसे रूममेट चाहिए क्या? हालांकि, कुछ लोग इसे दिखावा बता रहे हैं. 

Advertisement
Advertisement