scorecardresearch
 

चोर का जागा ईमान, युवती को कुरियर से लौटाए चुराए मोबाइल

इसे चोर के ईमान का जाग जाना कह लीजिये या पुलिस के डर का नतीजा, लेकिन यहां 22 वर्षीय युवती तब आश्‍चर्य से भर गई जब उसकी गाड़ी की डिक्की से चुराए तीन मोबाइल सेट महीने भर बाद कोरियर के जरिये उसके घर सही सलामत पहुंच गए. यही नहीं, चोर ने इस युवती को बाकायदा पत्र लिखकर नसीहत भी दी कि वह अपना जरूरी सामान संभालकर रखे.

Advertisement
X
Symbolic photo
Symbolic photo

इसे चोर के ईमान का जाग जाना कह लीजिए या पुलिस के डर का नतीजा, लेकिन यहां 22 वर्षीय युवती तब आश्‍चर्य से भर गई, जब उसकी गाड़ी की डिक्की से चुराए तीन मोबाइल सेट महीने भर बाद कुरियर के जरिए उसके घर सही सलामत पहुंच गए. यही नहीं, चोर ने इस युवती को बाकायदा पत्र लिखकर नसीहत भी दी कि वह अपना जरूरी सामान संभालकर रखे.

Advertisement

अपराध शाखा के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) दिलीप सोनी ने आज बताया कि पलासिया क्षेत्र में रहने वाली 22 वर्षीया कृतिका की गाड़ी की डिक्की से किसी अज्ञात व्यक्ति ने 14 मार्च को तीन मोबाइल सेट चुरा लिए थे. इस बारे में युवती ने पुलिस को शिकायत भी की थी. उन्होंने बताया कि अज्ञात शख्स ने चोरी के तीनों मोबाइल सेट कृतिका के घर के पते पर हाल ही में कुरियर से भेज दिए. युवती ने इन मोबाइल सेट की प्रोफाइल पर अपना नाम-पता लिख रखा था.

सोनी ने बताया कि अज्ञात चोर ने कृतिका को उसके तीनों मोबाइल सेट के साथ अंग्रेजी में लिखा पत्र भी भेजा. इस पत्र में चोर ने स्वयं को अच्छे घर का बंदा बताया और युवती को अपना सामान संभालकर रखने की नसीहत दी. बहरहाल, इस मामले में भी पुलिस अपनी पीठ थपथपाने से नहीं चूक रही है. एएसपी का दावा है कि पुलिस की मोबाइल ट्रैकिंग यूनिट की चलाई जा रही मुहिम के दौरान अपराधियों की धरपकड़ से मोबाइल चोरों में डर व्याप्त है.

Advertisement

इसी वजह से अज्ञात चोर ने कृतिका को उसके तीनों मोबाइल लौटा दिए.

Advertisement
Advertisement