मध्य प्रदेश के पन्ना में बारिश शुरू हो चुकी है और सुबह-शाम मौसम अपना रंग बदल रहा है. पन्ना में पिछले दो-तीन दिनों से कभी बारिश तो कभी सुहाने मौसम का शानदार नजारा देखने को मिल रहा है. इस सुहाने मौसम के बीच एक अनोखा नजारा देखने को मिला जो लोगों के मन को भा गया.
दरअसल, पन्ना के पवई में दो सांपों का जोरदार डांस देखने को मिला जिसे लोगों ने मोबाइल में कैद कर सोशल मीडिया पर डाल दिया. अब वह वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है कि पवई के वार्ड नम्बर 15 में उन दो सर्पों के डांस का वीडियो बनाया गया है.
सावन आने वाला है. ऐसे में अक्सर नाग-नागिन का डांस देखने को मिल जाता है. वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक नाग-नागिन का जोड़ा बड़े ही मदमस्त तरीके से डांस कर रहे हैं.
इस नजारे को वहां के आस-पास के जिस इसांन ने भी देखा बस देखता ही रह गया. कुछ लोगों ने ये नजारा अपने कैमरे में कैद कर दिया. प्रत्यक्षदर्शी विक्की बाल्मीकि ने बताया कि उन्हें घर से निकलते समय दो नाग आपस में डांस करते दिखे उसने तत्काल इसका वीडियो बना लिया और देखते ही देखते वहां काफी भीड़ इकट्ठी हो गई.
ये भी पढ़ेंः