मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने ट्वीट किया है कि उनके वनडे क्रिकेट के सफर के जादुई लम्हे हमेशा उनके साथ रहेंगे. साथ ही सचिन ने कहा जनता के प्यार से जहां उन्हें खुशी मिलती वहीं कभी कभार उनकी आंखें भी भर आती हैं.
सचिन ने ट्वीट किया, '...वनडे क्रिकेट के वो जादुई लम्हे ताउम्र मेरे साथ रहेंगे. आप सबका बहुत-बहुत धन्यवाद.' सचिन ने रविवार को वनडे क्रिकेट से अपने संन्यास की घोषणा कर दी. सचिन टी-20 क्रिकेट से पहले ही संन्यास ले चुके हैं और अब वो सिर्फ टेस्ट फॉर्मेट में खेलेंगे.
सचिन ने ट्वीट किया, 'अब खासकर पिछले दो दिनों से जनता के प्यार से एक ओर मेरा दिल खुशी से झूमता है तो कभी कभार आंखें भी भर आती हैं.'
सचिन ने कुछ दिन पहले ही कहा था कि वो इंग्लैंड के खिलाफ वनडे टीम के लिए उपलब्ध रहेंगे और ऐसे में अपने संन्यास की घोषणा करके सचिन ने सबको ही चौंका दिया. सचिन ने अपनी ट्वीट में कहा, ' कई सालों से लोगों से मुझे जो प्यार और समर्थन मिला है मैं शब्दों में उसके लिए उनका शुक्रिया अदा नहीं कर सकता.'