कहते हैं इंसान चाहे कितनी भी दूर चला जाए, उसकी जड़ें कभी उससे अलग नहीं होतीं. वह अपनी मिट्टी और संस्कृति से हमेशा जुड़ा रहता है. इस बार के महाकुंभ 2025 में प्रयागराज ने इस इमोशन को बखूबी देखा जा रहा है.
महाकुंभ सिर्फ आस्था का पर्व नहीं है, यह एक ऐसा संगम है जो दुनियाभर के लोगों को अपनी ओर खींचता है. यहां न केवल भारतीय, बल्कि विदेशों में बसे भारतीय मूल के लोग भी अपने वतन की ओर खिंचे चले आते हैं. इसी कड़ी में एक और नाम जुड़ा है, जो इस बार के महाकुंभ में अपनी आस्था को महसूस करने आया है. मैसूर के मूल निवासी जितेश प्रभाकर, जो अब जर्मनी में रहते हैं, अपनी पत्नी सास्किया नॉफ और बेटे आदित्य के साथ महाकुंभ में पहुंचे.
आस्था खींच लाई जर्मनी से प्रयागराज
विदेशी धरती पर रहते हुए भी जितेश का भारतीय संस्कृति और आध्यात्म से गहरा जुड़ाव देखने को मिला. जितेश ने महाकुंभ में भागीदारी के अनुभव को साझा करते हुए कहा कि इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि मैं भारत में हूं या विदेश में. सबसे जरूरी है अपनी जड़ों से जुड़े रहना. मैं रोजाना योग करता हूं और यह सिखाता है कि व्यक्ति को हमेशा अपने भीतर की यात्रा करना चाहिए.
देखें वीडियो
उनकी पत्नी सास्किया नॉफ ने अपनी खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि यहां आना हमेशा शानदार अनुभव रहता है. यह स्थान ऊर्जा से भरपूर है, और यहां की संस्कृति मुझे बहुत आकर्षित करती है. जितेश और सास्किया की यह यात्रा भारतीय संस्कृति और परंपराओं से उनका जुड़ाव दर्शाती है, जो हर किसी के लिए प्रेरणादायक है.
15 लाख विदेशी सैलानियों के आने की उम्मीद
महाकुंभ के दौरान देश और विदेश के विभिन्न हिस्सों से श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगाने प्रयागराज में संगम तट पर आते हैं. महाकुंभ में सिर्फ भारतीय ही नहीं बल्कि विदेशी भी बड़े पैमाने पर आते हैं. केंद्रीय पर्यटन मंत्रालय के अनुसार इस साल प्रयागराज महाकुंभ में 15 लाख के के करीब विदेशी सैलानियों के आने की उम्मीद है.